19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीपीके कॉलेज का निरीक्षण अनुपस्थित मिले 17 शिक्षक

रांची : रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय व प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन ने गुरुवार को पीपीके कॉलेज बुंडू का अौचक निरीक्षण किया. दोनों अधिकारी जब वहां पहुंचे, तो स्नातक पार्ट वन की परीक्षा चल रही थी. इस दौरान 42 में से 17 शिक्षक अनुपस्थित मिले. कुलपति ने प्राचार्य को निर्देश दिया है […]

रांची : रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय व प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन ने गुरुवार को पीपीके कॉलेज बुंडू का अौचक निरीक्षण किया. दोनों अधिकारी जब वहां पहुंचे, तो स्नातक पार्ट वन की परीक्षा चल रही थी. इस दौरान 42 में से 17 शिक्षक अनुपस्थित मिले.

कुलपति ने प्राचार्य को निर्देश दिया है कि वे सभी शिक्षकों को कारण बताअो नोटिस जारी करें, साथ ही नोटिस के जवाब की एक-एक प्रति उन्हें (कुलपति) को भेजी जाये. कुलपति व प्रतिकुलपति ने इस दौरान कॉलेज भवन का भी निरीक्षण किया. कई जगह भवन जर्जर पाये गये. वहीं कॉलेज की जमीन पर कब्जा के मामले को भी देखा. पाया गया कि कॉलेज की चहारदीवारी नहीं होने के कारण जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया जा रहा है.

कुलपति ने प्राचार्य को निर्देश दिया कि वे शीघ्र ही चहारदीवारी बनाने से संबंधित प्रस्ताव विवि को भेजें. कुलपति ने कॉलेज के सभी भवन, कक्षा रूम का भी निरीक्षण किया. कॉलेज के बने हॉस्टल का भी निरीक्षण किया गया. वहां पाया गया कि डीएवी स्कूल चल रहा है. दोनों अधिकारी लगभग एक बजे कॉलेज पहुंचे अौर करीब डेढ़ घंटे तक कॉलेज का निरीक्षण किया. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व बुंडू के छात्र नेताअों ने राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू के पास पीपीके कॉलेज की समस्याअों को लेकर मिले थे. वहां की शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था की शिकायत भी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें