रांची: झारखंड हाइकोर्ट की फटकार के बाद रांची नगर निगम ने मेन रोड काे महात्मा गांधी मार्ग बनाने की कवायद प्रारंभ कर दी है. इसके तहत सड़क में जगह-जगह साइन बोर्ड लगा कर महात्मा गांधी मार्ग लिखा जा रहा है, वहीं दुकानदारों को भी निर्देश दिया जा रहा है कि वे अपने दुकान के बाहर मेन रोड न लिख कर महात्मा गांधी मार्ग लिखें.
एक ओर जहां हाइकोर्ट की फटकार के बाद मेन रोड को बोलचाल की भाषा में महात्मा गांधी मार्ग करने की कवायद हो रही है, वहीं दूसरी ओर शहर के कई सड़क व चौक चौराहे ऐसे हैं, जिनका नामकरण तो निगम ने कर दिया है, परंतु यह नामकरण केवल फाइलों में ही रह गयी.
यह होता, तो बात बनती
चौक चौराहों के नामकरण को लेकर नगर निगम द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है. बल्कि केवल चौराहे के गोलंबर में चौक का नाम लिख दिया जाता है. लेिकन चौक के समीप अगर निगम साइन बोर्ड पर चौक का नाम लिखता और चौक के आसपास के दुकानदारों को यह निर्देश देता कि वे अपनी दुकान के बाहर चौक या चौराहे के नाम लिखें, तो चौक चौराहों का नया नाम लोगों की जुबान पर बस जाता.
जानें किस चौक-सड़क का क्या है नाम
Àमेन रोड : महात्मा गांधी मार्ग
Àएचबी रोड : स्वामी विवेकानंद चौक
Àजेल चौक : निर्मल महतो चौक
Àलालपुर चौक : महाराजा अग्रसेन चौक
Àसुजाता चौक : लाला लाजपत राय चौक
Àकांटाटोली : परमवीर अब्दुल हमीद चौक
Àपुरुलिया रोड : कामिल बुल्के पथ
Àओल्ड एचबी रोड : स्वामी योगानंद पथ
Àहाॅल लिप्स चौक : एलपीएन शाहदेव चौक
Àफिरायालाल चौक : अलबर्ट एक्का चौक
Àकडरू चौक : विद्यापति चौक
Àरतन टाॅकिज चौक : एकरा मसजिद चौक
Àबूटी चौक : शिवाजी चौक