बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, टर्मिनल बिल्डिंग में रेलवे टिकट भी मिलेगा
रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में रेलवे टिकट काउंटर खुलेगा. इस संबंध में टर्मिनल मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि इसके लिए रेलवे प्रबंधन से बातचीत हुई है. टिकट काउंटर से लोग अंदर और बाहर दोनों जगहों से टिकट ले सकेंगे. अंदर के काउंटर से विमान यात्री, एयरपोर्ट स्टाफ तथा बाहर की ओर […]
रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में रेलवे टिकट काउंटर खुलेगा. इस संबंध में टर्मिनल मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि इसके लिए रेलवे प्रबंधन से बातचीत हुई है. टिकट काउंटर से लोग अंदर और बाहर दोनों जगहों से टिकट ले सकेंगे. अंदर के काउंटर से विमान यात्री, एयरपोर्ट स्टाफ तथा बाहर की ओर से आम लोग टिकट ले सकेंगे.
टर्मिनल मैनेजर ने बताया कि टिकट काउंटर खुलने से आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी सुविधा होगी. उन्हें टिकट लेने के लिए स्टेशन नहीं जाना होगा. उन्होंने कहा कि जल्द टर्मिनल बिल्डिंग में कई शॉप खुलेंगे. इसमें रेस्टूरेंट, कॉफी शॉप, बुक स्टॉल खुलेगा. टेंडर निकाला गया है. कार पार्किंग में बंद कैंटिन जल्द खुलेगा.
चार से बंद हो जायेंगी दुकानें
बिरसा मुंडा एयरपाेर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में चार सितंबर से सभी दुकानें बंद हो जायेंगी. इनकी आवंटन अवधि समाप्त हो गयी है. दुकान संचालकों का कहना है कि एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा किराया बहुत अधिक लिया जाता है, जबकि बिक्री उस अनुपात में कम है. विमानों की संख्या भी घटती जा रही है.
इधर एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है नये सिरे से दुकानों की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर कैंटिन भी पिछले एक माह से बंद है, जिस कारण एयरपोर्ट में अपने परिजन को लेने आनेवाले लोगों को परेशानी हो रही है.