विधानसभा: पेश होगा अनुपूरक बजट, पक्ष-विपक्ष तैयार मॉनसून सत्र आज से
रांची : विधानसभा का मॉनसून सत्र शुक्रवार से शुरू होगा. 28 अगस्त तक चलने वाले सत्र में छह कार्य दिवस होंगे. सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने तैयारी पूरी कर ली है. मॉनसून सत्र के दौरान 24 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2015-16 का पहला अनुपूरक बजट पेश होगा. इसी दिन पहली पाली में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल […]
रांची : विधानसभा का मॉनसून सत्र शुक्रवार से शुरू होगा. 28 अगस्त तक चलने वाले सत्र में छह कार्य दिवस होंगे. सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने तैयारी पूरी कर ली है. मॉनसून सत्र के दौरान 24 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2015-16 का पहला अनुपूरक बजट पेश होगा.
इसी दिन पहली पाली में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल भी होगा. सत्र को लेकर पक्ष-विपक्ष तैयार है. गुरुवार को विपक्षी विधायकों ने प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के आवास पर बैठक कर रणनीति भी बनायी. विधि-व्यवस्था, नक्सली हमले, स्थानीयता सहित कई मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति है. उधर मुख्यमंत्री रघुवर दास और संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने भी विधानसभा में आने वाले प्रश्नों का जवाब विभागों को सटीक और स्पष्ट देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को पूरी तैयारी के साथ सदन में आने का निर्देश दिया है.