17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून सत्र: शोक व्यक्त करने के बाद दो दिनों के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

वरीय संवाददाता, रांची मॉनसून सत्र के पहले दिन देश-प्रदेश के दिवंगत राजनेता, साहित्यकार, वैज्ञानिक, कलाकार, समाज सेवी सहित बड़ी घटनाओं में मारे गये लोगों को श्रद्धाजंलि दी गयी. शोक प्रकाश के बाद दो दिनों के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी है. सदन की कार्यवाही सोमवार को 11 बजे से शुरू होगी. भारत […]

वरीय संवाददाता, रांची
मॉनसून सत्र के पहले दिन देश-प्रदेश के दिवंगत राजनेता, साहित्यकार, वैज्ञानिक, कलाकार, समाज सेवी सहित बड़ी घटनाओं में मारे गये लोगों को श्रद्धाजंलि दी गयी. शोक प्रकाश के बाद दो दिनों के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी है. सदन की कार्यवाही सोमवार को 11 बजे से शुरू होगी.

भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, राष्ट्र की प्रथम महिला शुभ्रा मुखर्जी, बलदेव हाजरा, ओड़िशा के पूर्व मुख्यमंत्री जेबी पटनायक, पूर्व सांसद दिलीप सिंह भूरिया, समाजसेवी सिस्टर निर्मला सहित कई लोगों को याद किया. सदन ने देवघर में श्रावणी मेला में भगदड़ में मारे गये लोग, रायबरेली ट्रेन हादसा और सड़क दुर्घटना में सरायकेला खरसावां में मारे गये लोगों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. स्पीकर दिनेश उरांव, मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, आलमगीर आलम, चंद्र प्रकाश चौधरी, प्रदीप यादव, राजकुमार यादव और गीता कोड़ा ने दिवगंत आत्माओं को याद करते हुए शोक प्रकाश पढ़े.

डायन के नाम पर मारी गयी महिलाओं को भी याद किया : माले विधायक राजकुमार ने शोक प्रकाश में मांडर में डायन-बिसाही के नाम पर मारी गयी पांच महिलाओं को भी श्रद्धाजंलि दी. उन्होंने कहा कि हम आधुनिक युग में रह रहे हैं, लेकिन 18वीं सदी का अंधविश्वास समाज में व्याप्त है. हम महिला सशक्तीकरण की बात करते हैं, लेकिन इन महिलाओं की हत्या दु:खद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें