क्राइम. अपराधियों ने फिर किया दुस्साहस

संवाददाता, रांची नामकुम के पलांडू निवासी जन वितरण प्रणाली दुकान के संचालक रोबिन लकड़ा को अपराधियों ने शुक्रवार की रात करीब आठ बजे पलांडू व रामपुर बाजार के बीच घर के सामने गोली मार दी. रोबिन पर दो गोलियां चलायी गयी. एक गोली उनके कंधे व दूसरी गोली गर्दन में लगी है. घायल को रिम्स, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2015 1:29 AM
संवाददाता, रांची
नामकुम के पलांडू निवासी जन वितरण प्रणाली दुकान के संचालक रोबिन लकड़ा को अपराधियों ने शुक्रवार की रात करीब आठ बजे पलांडू व रामपुर बाजार के बीच घर के सामने गोली मार दी. रोबिन पर दो गोलियां चलायी गयी. एक गोली उनके कंधे व दूसरी गोली गर्दन में लगी है.

घायल को रिम्स, फिर मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही नामकुम और बरियातू पुलिस रिम्स पहुंची और घटना की जानकारी ली. रोबिन लकड़ा सीआइडी एएसपी अनुरंजन किसपोट्टा के संबंधी और पूर्व विधायक सावना लकड़ा के करीबी हैं. इधर, पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.
क्या है मामला
इस संबंध में रोबिन लकड़ा के पुत्र ओरित तनमुल लकड़ा व नामकुम प्रमुख पुष्पा तिर्की के भाई नीलसागर मलाकी उर्फ छोटू ने बताया कि शुक्रवार को रामपुर में बाजार लगता है. रात में दुकान बंद कर वह बाइक से वापस घर जा रहे थे. उसी समय अपराधियों ने पीछे उसे उन्हें गोली मार दी और फरार हो गये. इसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें उठा कर नामकुम स्थित निजी नर्सिंग होम में भरती कराया. वहां से उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. रामपुर स्थित हिंदुस्तान लीवर कंपनी में रोबिन लकड़ा का मजदूरों का ठेके का काम भी चलता है. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version