पंचायत चुनाव की तैयारी शुरु करें

रांची : डीजीपी ने शनिवार को जिलों के एसपी के साथ अपराध और नक्सलवाद की समीक्षा बैठक की. बैठक की शुरुआत खूंटी में शहीद चालक सिपाही रुमल सेवईया को श्रद्धांजलि देकर की गयी. बैठक में पिछली माह हुई बैठक में दिये गये टास्क पर चर्चा की गयी. बैठक में एडीजी अभियान एसएन प्रधान ने पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2015 2:17 AM
रांची : डीजीपी ने शनिवार को जिलों के एसपी के साथ अपराध और नक्सलवाद की समीक्षा बैठक की. बैठक की शुरुआत खूंटी में शहीद चालक सिपाही रुमल सेवईया को श्रद्धांजलि देकर की गयी. बैठक में पिछली माह हुई बैठक में दिये गये टास्क पर चर्चा की गयी. बैठक में एडीजी अभियान एसएन प्रधान ने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि राज्य में जल्द ही पंचायत चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए सुरक्षा की तैयारी शुरू कर दें.
एडीजी जैप रेजी डुंगडुंग ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान में जैप व आइआरबी के जवानों का इस्तेमाल करने के लिए पुलिस अधीक्षकों को कहा. एडीजी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता ने नक्सल गतिविधियों, महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा, जेल व अदालत परिसर की सुरक्षा को लेकर प्रेजेंटेशन दिया. सीआइडी के आइजी संपत मीणा ने अपराध का तुलनात्मक आंकड़ा पेश किया और डायन हत्या पर रोक लगाने के लिए जिलों के एसपी को निर्देश दिया. इसके लिए सीआइडी की तरफ से सुझाव पत्र भी सभी पुलिस अधीक्षकों को भेजा गया है. आइजी प्रोविजन आरके मल्लिक ने सीसीटीएनएस के लिए जरूरी संरचना, नये थानों के संचालन, नये प्रपत्र में प्राथिमकी दर्ज करने को लेकर पुलिस अधीक्षकों को जानकारी दी. डीआइजी कार्मिक आशीष बत्रा ने विभाग में होने वाली नियुक्तियों के बारे में जानकारी दी. कहा कि एसएससी के द्वारा विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है.
बैठक में जेपीसी के सुप्रीमो बबलू पासवान की गिरफ्तारी के लिए सिमडेगा एसपी राजीव रंजन सिंह, कोडरमा में क्रिमिनल सर्विलांस सिस्टम शुरू करने के लिए कोडरमा एसपी और गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की हत्या के आरोपी विकास तिवारी की गिरफ्तारी के लिए हजारीबाग के एसपी अखिलेश झा के कामाें की सराहना की.

Next Article

Exit mobile version