उम्र की गणना 2010 से करने की मांग
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छठी जेपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में उम्र की गणना एक अगस्त 2014 निर्धारित की गयी है. कई उम्मीदवारों ने राज्य सरकार व आयोग के इस फैसले का विरोध किया है. उम्मीदवारों का कहना है कि उम्र का कट अॉफ डेट एक अगस्त 2010 किया जाना चाहिए. […]
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छठी जेपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में उम्र की गणना एक अगस्त 2014 निर्धारित की गयी है. कई उम्मीदवारों ने राज्य सरकार व आयोग के इस फैसले का विरोध किया है.
उम्मीदवारों का कहना है कि उम्र का कट अॉफ डेट एक अगस्त 2010 किया जाना चाहिए. एक अगस्त 2014 किये जाने से कई उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह जा रहे हैं. राज्य में अब तक पांच सिविल सेवा परीक्षा हुई हैं. पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा में उम्र की गणना एक अगस्त 2009 रखी गयी है़
इस आधार पर छठी सिविल सेवा परीक्षा के लए उम्र की गणना एक अगस्त 2010 होनी चाहिए. उम्मीदवारों ने झारखंड उच्च न्यायालय के उस फैसले को आधार बनाते हुए कहा है, जिसमें सिविल जज जूनियर परीक्षा में उम्र की गणना दो परीक्षाओं के अंतराल को देखते हुए तय करने के लिए कहा गया है. उम्मीदवारों ने छठी जेपीएससी सिविल परीक्षा में अवसर देने के प्रावधान को स्पष्ट करने की मांग की है. इस बाबत झारखंड लोक सेवा आयोग के सचिव व कार्मिक विभाग के सचिव को ज्ञापन भी सौंपा है. आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सामान्य जाति के उम्मीदवारों को चार अवसर दिये गये हैं. जबकि सरकार के निर्णय के अनुुसार आयोग के प्रथम व द्वितीय सिविल सेवा परीक्षा के अवसर की गणना नहीं की जायेगी.
आयोग ने इसे स्पष्ट नहीं किया है. इससे उम्मीदवारों के बीच भ्रम की स्थित उत्पन्न हो गयी है. उम्मीदवारों को दो अतिरक्त अवसर का लाभ नहीं मिल पा रहा है. सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवार कुलदीप महतो, जावेज सलीम, मनोज कुमार ने मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की मांग की है.