रामदयाल मुंडा की जयंती आज

रांची : स्व डॉ रामदयाल मुंडा की जयंती 23 अगस्त को है. इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग (सांस्कृतिक निदेशालय) द्वारा होटवार स्थित डॉ रामदयाल मुंडा कला भवन में दिन के 10 बजे से जयंती समारोह का आयोजन होगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2015 2:24 AM
रांची : स्व डॉ रामदयाल मुंडा की जयंती 23 अगस्त को है. इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग (सांस्कृतिक निदेशालय) द्वारा होटवार स्थित डॉ रामदयाल मुंडा कला भवन में दिन के 10 बजे से जयंती समारोह का आयोजन होगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी उपस्थित रहेंगे.
इसके अलावा ट्राइबल कल्चरल सोसाइटी जमशेदपुर, रूम्बुल तथा जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा जयंती समारोह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित किया गया है.
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरके पांडे, डॉ बीपी केसरी सहित अन्य गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक दलों द्वारा शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसके अलावा सांस्कृतिक चिंतन 2015, सोसोबोंगा एवं आदि धरम के द्वितीय संस्करम का विमोचन किया जायेगा. विभिन्न प्रतियोगिताअों का आयोजन होगा. शाम तीन बजे से डॉ रामदयाल मुंडा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रांची कॉलेज मैदान में किया जायेगा.
प्रखर चिंतक व संस्कृतिकर्मी डॉ रामदयाल मुंडा का जन्म 23 अगस्त 1939 को हुआ था. उन्होंने आदिवासी अधिकारों के लिए रांची व दिल्ली सहित यूएनओं में आवाज उठायी थी. उन्होंने दुनियाभर के आदिवासी समुदायों के बीच समन्वय व संवाद स्थापित करने के लिए काम किया था. उन्होंने झारखंड में जमीनी सांस्कृतिक आंदोलनों को नेतृत्व प्रदान किया था. 2007 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी का सम्मान मिला. 2010 में उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था. वे राज्यसभा सांसद व रांची विवि के कुलपति भी रहे़

Next Article

Exit mobile version