जाम रही पूरी राजधानी, परेशान रहे लोग
रांची. राजधानी में हजारों की संख्या में आये पारा शिक्षकों से निबटने के लिए पुलिस ने पूरी व्यवस्था की थी़ पारा शिक्षक मुख्यमंत्री आवास तक नहीं पहुंच सकें या कोई हंगामा न हो इसके लिए पुलिस चिली बम और रबर बुलेट से लैस थी़ मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने वाले प्रत्येक मार्ग में बैरिकेडिंग कर पुलिस […]
रांची. राजधानी में हजारों की संख्या में आये पारा शिक्षकों से निबटने के लिए पुलिस ने पूरी व्यवस्था की थी़ पारा शिक्षक मुख्यमंत्री आवास तक नहीं पहुंच सकें या कोई हंगामा न हो इसके लिए पुलिस चिली बम और रबर बुलेट से लैस थी़ मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने वाले प्रत्येक मार्ग में बैरिकेडिंग कर पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी़
रांची कॉलेज के पास बीच सड़क पर पुलिस ने वाहन खड़ा कर मार्ग को बंद कर दिया था़ पारा शिक्षकों की प्रत्येक गितिविधियों की मॉनिटरिंग खुद रांची रेंज के डीआइजी अरुण सिंह, ग्रामीण सह प्रभारी एसएसपी राज कुमार लकड़ा, सिटी एसपी डॉ जया राय, ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर रहे थे़