झारखंड : अवैध संबंध का आरोप लगाया तो विधायक ने बेटियों को पीटा, प्राथमिकी दर्ज

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के झामुमो विधायक शशि भूषण सामाड पर उनकी पत्नी ने अवैध संबंध का आरोप लगाया है. विधायक की पत्नी ने कहा है कि विरोध करने पर शशि भूषण परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट व गाली गलौज करते हैं. विधायक ने रविवार को चक्रधरपुर के कुसुमकुंज स्थित बिग चिल रेस्टोरेंट में अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2015 7:42 AM
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के झामुमो विधायक शशि भूषण सामाड पर उनकी पत्नी ने अवैध संबंध का आरोप लगाया है. विधायक की पत्नी ने कहा है कि विरोध करने पर शशि भूषण परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट व गाली गलौज करते हैं. विधायक ने रविवार को चक्रधरपुर के कुसुमकुंज स्थित बिग चिल रेस्टोरेंट में अपनी दोनों बेटियों सुशीला सामड व शीला सामाड के साथ मारपीट की. अंगरक्षक अमित की बंदूक लेकर मारने का प्रयास किया. दोनों बेटियां घायल हो गयी.

घटना के बाद विधायक की पत्नी ने मामला दर्ज कराया है. विधायक पर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने, मानसिक प्रताड़ना देने, एक महिला जनप्रतिनिधि और एक झामुमो नेता की पत्नी से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है.

पुत्र ने की बकझक : जानकारी के अनुसार, विधायक शशि भूषण सामाड अपने समर्थकों के साथ रेस्टोरेंट में भोजन कर रहे थे. इसी दौरान वहां उनकी दोनों बेटियां सुशीला सामड व शीला सामाड पहुंची. विधायक ने दोनों बेटियों से पूछा कि तुम लोग यहां क्यों आयी हो. दोनों बेटियों ने कहा कि हम भी खाना खाने आये हैं. आरोप है कि इस क्रम में विधायक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. अपने बॉडीगार्ड की बंदूक लेकर दोनों को मारने का प्रयास किया. उन्हें बाल पकड़ कर घसीटा. सूचना मिलने के बाद विधायक के बेटे रवि शंकर सामाड भी रेस्टोरेंट पहुंचे. विधायक से बकझक की और वाहन का शीशा तोड़ दिया. इसके बाद विधायक की पत्नी आसाई सामाड अपनी दोनों बेटियों को लेकर थाने पहुंची. मामला दर्ज कराया. आसाई सामाड ने आरोप लगाया है कि उनके पति अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. आरोप लगाया है कि उनके पति विधायक शशि भूषण सामाड का दो महिलाओं के साथ अवैध संबंध है. इनमें एक जनप्रतिनिधि और दूसरी झामुमो नेता की पत्नी है.

पत्नी ने दर्ज कराया मामला

पत्नी का आरोप : दो महिलाओं से है विधायक के अवैध संबंध. एक महिला जनप्रतिनिधि, दूसरी झामुमो नेता की पत्नी
किसी से अवैध संबंध नहीं है, मारपीट नहीं की : विधायक
विधायक सामड ने कहा है कि उनका किसी के साथ अवैध संबंध नहीं है और न ही उन्होंने किसी के साथ मारपीट की है. राजनीति कार्यक्रमों को लेकर एक महिला जनप्रतिनिधि मेरे साथ क्षेत्र भ्रमण करती है. इसका मतलब यह नहीं कि मेरा उनके साथ गलत संबंध है. मेरे परिवार द्वारा लगाया गया आरोप गलत व बेबुनियाद है.

Next Article

Exit mobile version