शिक्षक बना कर भेजे गये 28 चिकित्सक

रांची: विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी), अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (एपीएचसी), अनुमंडलीय अस्पतालों तथा जिला (सदर) अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों को शिक्षक बना कर प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कुल 28 पीजी चिकित्सकों को बतौर ट्यूटर तथा सीनियर रेजिडेंट पीएमसीएच धनबाद (19) तथा एमजीएम जमशेदपुर (9) भेजा है. इसकी अधिसूचना जारी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2015 1:03 AM
रांची: विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी), अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (एपीएचसी), अनुमंडलीय अस्पतालों तथा जिला (सदर) अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों को शिक्षक बना कर प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कुल 28 पीजी चिकित्सकों को बतौर ट्यूटर तथा सीनियर रेजिडेंट पीएमसीएच धनबाद (19) तथा एमजीएम जमशेदपुर (9) भेजा है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

संबंधित कॉलेजों में शिक्षकों की कमी के मद्देनजर पठन-पाठन सुचारु करने के लिए चिकित्सकों की यह प्रतिनियुक्ति उनके ही वेतनमान में उक्त कॉलेजों में की गयी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार दो माह के अंदर स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति करने का लक्ष्य है. तब तक के लिए यह व्यवस्था की गयी है. गौरतलब है कि शिक्षकों की कमी सहित पठन-पाठन संबंधी अन्य कमियों के कारण ही मेडिकल काउंसिल अॉफ इंडिया (एमसीआइ) ने पीएमसीएच तथा एमजीएम में एमबीबीएस की सीटें 100-100 से घटा कर 50-50 कर दी है. राज्य सरकार ने केंद्र को व्यवस्था में तत्काल सुधार का आश्वासन भी दिया है.

जिन्हें एमजीएम भेजा गया
डॉ यदुनंदन प्रसाद सिंह, डॉ प्रवीण मिंज, डॉ रविभूषण अग्रवाल, डॉ एबी बाखला, डॉ किरण सागेन सांगा, डॉ पीके साहु, डॉ रुद्राणी किस्कु, डॉ निमन राशि टोप्पो तथा डॉ रामचंद्र सोरेन.
जिन्हें पीएमसीएच भेजा गया (सभी ट्यूटर)
डॉ श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता, डॉ अतुल प्रकाश, डॉ दिवाकर सिंह, डॉ आशुतोष कुमार त्रिपाठी, डॉ रंजीत कुमार सिंह, डॉ विभूतिनाथ, डॉ अवनीश कुमार चौधरी, डॉ एचके मिश्रा, डॉ जीतेश रंजन, डॉ संजय कुमार, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ प्रीतपाल सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ बिंदेश्वर कुमार, डॉ केके सिन्हा, डॉ अरुण प्रसाद, डॉ राजकिशोर प्रसाद, डॉ अनुपमा प्रसाद, डॉ अर्चना चौधरी तथा डॉ रोजी शंकर.

Next Article

Exit mobile version