झारखंड के निवेशकों के 5000 करोड़ डूबे

रांची: शेयर बाजार में आये भूचाल के कारण झारखंड में निवेशकों के लगभग 5000 हजार करोड़ रुपये डूब गये. पूरे देश में निवेशकों को सात लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. बांबे स्टाॅक एक्सचेंज में झारखंड की हिस्सेदारी लगभग 0.75 प्रतिशत है. बीएसइ के मार्केट कैप से सात लाख रुपये घटने के कारण झारखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2015 1:04 AM
रांची: शेयर बाजार में आये भूचाल के कारण झारखंड में निवेशकों के लगभग 5000 हजार करोड़ रुपये डूब गये. पूरे देश में निवेशकों को सात लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. बांबे स्टाॅक एक्सचेंज में झारखंड की हिस्सेदारी लगभग 0.75 प्रतिशत है. बीएसइ के मार्केट कैप से सात लाख रुपये घटने के कारण झारखंड के निवेशकों को यह नुकसान उठान पड़ा है.

शुक्रवार को बाजार बंद होने पर बीएसइ की कुल पूंजी 102.33 लाख करोड़ रुपये थी, जो सोमवार को 95.28 लाख करोड़ रुपये हो गयी. इससे बाजार के 7.05 लाख करोड़ रुपये साफ हो गये.

झारखंड के निवेशकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा ग्रुप, कोल इंडिया, सेल, मारुति, एचडीएफसी बैंक, हिंडालको, पीएनबी, सिप्ला, बजाज ऑटो, ओएनजीसी, बीपीसीएल जैसी कंपनियोंv में ज्यादा पैसे लगाये हैं. बीएसइ के पू्र्व सदस्य ललित त्रिपाठी ने बताया कि अभी कुछ दिनों तक यह गिरावट जारी रहेगी. शेयर बाजार में लंबी अवधि के निवेशकों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि यह खरीदारी का अच्छा मौका साबित हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version