ट्रैफिक एसपी ने बताया कि डीएसपी की कार पर नंबर प्लेट नहीं था़ इसके अलावा दूसरे कागजात भी नहीं थे़ इसी आरोप में जुर्माना वसूला गया है़ ट्रैफिक एसपी ने बताया कि डीएसपी और सिपाही के बीच हुए विवाद को लेकर दोनों का बयान लिया गया है़ विवद को लेकर जांच शुरू कर दी गयी है़ .
जल्द ही जांच रिपोर्ट तैयार कर वरीय अधिकारियों को सौंप दी जायेगी़ जांच में जिसके खिलाफ आरोप सही पाये जायेंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़ ज्ञात हो कि वूल हाउस के पास बुधवार की रात नो पार्किंग से जब वहां तैनात ट्रैफिक सिपाही ने डीएसपी से कार हटाने को कहा था, तब डीएसपी व उनके भाई ने ट्रैफिक डीएसपी के साथ बदसलूकी की थी, सिपाही का आरोप था कि डीएसपी के भाई ने उन्हें पीटने का खदेड़ा भी था. जब आसपास के लोग सिपाही के समर्थन में जुटे, तब दोनों वहां से खिसक गये थे. इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ था.