विधानसभा में स्थानीयता के मुद्दे पर फूलचंद मंडल ने हेमंत से कहा सीएम छत्तीसगढ़ के हैं, आप तो झारखंडी हैं

रांची. शुक्रवार को सदन में सत्ता पक्ष के विधायक फूलचंद मंडल ने स्थानीयता के मुद्दे पर अपनी बातें रखीं. श्री मंडल ने स्पीकर से कहा : आज हमको बोलने दीजिए. बहुत दिन से सुन रहा हूं. पहले नहीं बोला. झामुमो के विधायक स्थानीयता पर प्रदर्शन कर रहे हैं. जगन्नाथ महतो अपनी शर्ट पर लिख कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2015 12:50 AM
रांची. शुक्रवार को सदन में सत्ता पक्ष के विधायक फूलचंद मंडल ने स्थानीयता के मुद्दे पर अपनी बातें रखीं. श्री मंडल ने स्पीकर से कहा : आज हमको बोलने दीजिए. बहुत दिन से सुन रहा हूं. पहले नहीं बोला. झामुमो के विधायक स्थानीयता पर प्रदर्शन कर रहे हैं. जगन्नाथ महतो अपनी शर्ट पर लिख कर लाये हैं. यह स्वागत योग्य है.
झारखंड की विडंबना है कि पिछले 15 वर्षों में झारखंड का अपना डाेमिसाइल नहीं बना. बिहार का केवल दो भाग हुआ है. झारखंड को कुछ हासिल नहीं हुआ. श्री मंडल ने हेमंत सोरेन से कहा कि आपकी 14 महीने की सरकार थी. मुख्यमंत्री तो बेसिकली छत्तीसगढ़ के हैं, आप तो झारखंडी हैं. इसके बाद स्पीकर ने कहा कि मंडल जी आप बैठ जाइये. इसके बाद भी फूलचंद मंडल बोलतेे रहे. उन्होंने कहा कि झारखंड में पीछे का दरवाजा खुला हुआ है. पीछे के दरवाजा से लोग नौकरी हासिल कर रहे हैं. फूलचंद मंडल के बयान पर सत्ता पक्ष के विधायक हतप्रभ थे, वहीं झामुमो विधायक चुटकी ले रहे थे.
मंडल जी बुजुर्ग हो गये हैं : विरंची
सदन के बाहर भाजपा विधायक विरंची नारायण ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मंडल जी बुजुर्ग हो गये हैं. मुख्यमंत्री सौ फिसदी झारखंडी हैं. झारखंड के विकास की सोच रखते हैं. उनके नेतृत्व में झारखंड विकास कर रहा है.
हेमंत अपने गलत निर्णय की सूची दें सरकार ठीक कर देगी : किशोर
सत्ता पक्ष के विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि झामुमो लोकतंत्र का गला घोंट रहा है. हमें भी बोलने का अधिकार है. हमारे क्षेत्र में भी नौजवान रहते हैं. वह स्पीकर से बार-बार कहते रहे, हमें संरक्षण मिले. हमें बोलने से कैसे रोका जा सकता है. यह सदन केवल हेमंत सोरेन और झामुमो का नहीं है. उन्होंने कहा कि सदन में हेमंत सोरेन ने कहा कि उनसे सी-सैट पर गलत निर्णय हो गया है. हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार में जो-जो गलत निर्णय लिये उसकी सूची दें. सरकार उसको ठीक कर देगी.
बाकी की क्या गलती, केवल विपक्ष बोल रहा है : सीपी
मंत्री सीपी सिंह ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि सदन में 82 विधायक हैं. ये सभी जनता के प्रतिनिधि हैं. केवल विपक्ष के विधायकों को बोलने दिया जाता है. बाकी ने क्या गलती की है. हम भी चुन कर आये हैं. किसी की अनुकंपा पर नहीं पहुंचे हैं. निर्भय शाहबादी का कहना था कि हमेें भी सवाल पूछने का अधिकार है. कार्यवाही चलने नहीं दी जा रही है. जनता के सवाल नहीं आ रहे हैं. ऐसे कैसे चलेगा.

Next Article

Exit mobile version