एक शिक्षक पर 691 विद्यार्थी

रांची रामगढ़ कॉलेज में कुल 28 शिक्षक हैं. वहीं पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 19346 है. इस तरह यहां एक शिक्षक 691 विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं. इसी तरह पीकेआरएम महाविद्यालय धनबाद में 43 शिक्षक हैं तथा 29196 पंजीकृत विद्यार्थी. इस तरह इस कॉलेज का शिक्षक छात्र अनुपात 1:679 है. महालेखाकार की रिपोर्ट में विनोबा भावे विवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2015 12:34 AM

रांची रामगढ़ कॉलेज में कुल 28 शिक्षक हैं. वहीं पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 19346 है. इस तरह यहां एक शिक्षक 691 विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं. इसी तरह पीकेआरएम महाविद्यालय धनबाद में 43 शिक्षक हैं तथा 29196 पंजीकृत विद्यार्थी. इस तरह इस कॉलेज का शिक्षक छात्र अनुपात 1:679 है. महालेखाकार की रिपोर्ट में विनोबा भावे विवि के कुल सात ऐसे कॉलेजों का जिक्र है, जहां शिक्षक-छात्र अनुपात में भारी अंतर है.

विवि अनुदान आयोग (यूजीसी) की गाइडलाइन के अनुसार विज्ञान व कला संकाय में शिक्षक-छात्र अनुपात क्रमश: 1:25 तथा 1:30 होना चाहिए. इन कॉलेजों में विद्यार्थियों की भारी भीड़ तथा शिक्षकों की कमी से पठन-पाठन का स्तर जाना जा सकता है. बोकारो के बीएस सिटी कॉलेज में भी 33 शिक्षक 20710 विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं. शिक्षकों की कमी राज्य के अन्य विवि से संबद्ध कॉलेजों की भी समस्या है. नीलांबर-पीतांबर विवि तथा कोल्हान विवि के नमूना जांच वाले कुछ कॉलेजों में भी प्रति शिक्षक-छात्रों का अनुुपात क्रमश: 382 तथा 296 है.

Next Article

Exit mobile version