लिट्टीपाड़ा विधायक के घर पर हमला, दरवाजा तोड़ा

दुमका/अमड़ापाड़ा. लिट्टीपाड़ा से झारखंड मुक्ति मोरचा के विधायक डॉ अनिल मुर्मू के रांगा स्थित घर पर रविवार को परंपरागत हथियार से लैस कुछ लोगों ने हमला कर दिया तथा दरवाजे और चौखट बगैरह को टांगी और दाव से मार कर नुकसान पहुंचाया. जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त घर में कोई नहीं था. उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2015 1:28 AM

दुमका/अमड़ापाड़ा. लिट्टीपाड़ा से झारखंड मुक्ति मोरचा के विधायक डॉ अनिल मुर्मू के रांगा स्थित घर पर रविवार को परंपरागत हथियार से लैस कुछ लोगों ने हमला कर दिया तथा दरवाजे और चौखट बगैरह को टांगी और दाव से मार कर नुकसान पहुंचाया. जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त घर में कोई नहीं था. उनके ससुर राजा हांसदा बाहर गये हुए थे.

वहीं खुद विधायक डॉ अनिल मुर्मू रांची में थे और रविवार को ही मॉनसून सत्र समाप्त होने के बाद रांची से दुमका लौटे थे. पत्नी से सूचना मिलने पर वे यहीं रुक गये. डॉ मुर्मू अपनी दो बेटियों और एक भतीजे के साथ दुमका परिसदन में ही शरण लिये हुए हैं. वहीं परिवार के सदस्य दहशत में हैं. डॉ मुर्मू ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि जिनलोगों ने उनके घर पर हमला किया है, उनमें से एक गांव का ही दंबग रौशन मुर्मू भी शामिल है. डॉ मुर्मू के मुताबिक उसका रौशन का एक भाई नक्सली गतिविधि में संलिप्तता को लेकर जेल में है. डॉ मुर्मू ने बताया कि दिन में ही जब घर पर हमला हो रहा है, तो रात हो जाने की वजह से गांव जाना सही नही है.

उन्होने बताया कि शाम के वक्त जब जानकारी मिली, तो उन्होंने गोपीकांदर थाना को फोन लगाया, लेकिन बात नहीं हुई, फिर उन्होंने डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार तथा बाद में डीआइजी देव बिहारी शर्मा को फोन पर जानकारी दी. सीएम के आप्त सचिव के साथ-साथ उन्होंने विपक्ष के नेता को भी फोन पर घटना की जानकारी दी है.

दहशत फैलाने की है कोशिश

डॉ मुर्मू ने कहा कि वे अपने क्षेत्र में बेफिक्र होकर दिन रात सामाजिक राजनीतिक कार्यों से घूमते रहते रहे हैं, लेकिन आज ऐसी घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश की गयी है. हमारे जैसे नेता अपने ही घर नहीं जा पा रहे हैं, यह दुभार्ग्यपूर्ण है. उन्होंने बताया कि हमला करने वाले उन्हें खोज रहे थे. धमकी भी देकर गये हैं. वे तो खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, लेकिन परिवार डरा हुआ है.डॉ मुर्मू ने कहा कि जो लोग हमला करने वालों में शामिल थे, उनसे किसी तरह का पारिवारिक संबंध भी नही है,न ही जमीन विवाद का कोई मामला है.

Next Article

Exit mobile version