दीपिका कुमारी को मिलेगा एच-108 प्लाट
रांचीं: अंतरराष्ट्रीय तीरदांज दीपिका कुमारी को सरकारी भूखंड देने की सरकारी घोषणा की औपचारिकता अंतत: सरकार ने पूरी कर दी़ लगभग तीन वर्ष और तीन सरकारों के दौरान चली कागजी कार्यवाही के बाद राज्य आवास बोर्ड को सरकारी कोटे का प्लाट एच-108 दीपिका को ही देने का अनुमोदन प्राप्त हो गया़ बोर्ड शीघ्र आवंटन की […]
रांचीं: अंतरराष्ट्रीय तीरदांज दीपिका कुमारी को सरकारी भूखंड देने की सरकारी घोषणा की औपचारिकता अंतत: सरकार ने पूरी कर दी़ लगभग तीन वर्ष और तीन सरकारों के दौरान चली कागजी कार्यवाही के बाद राज्य आवास बोर्ड को सरकारी कोटे का प्लाट एच-108 दीपिका को ही देने का अनुमोदन प्राप्त हो गया़ बोर्ड शीघ्र आवंटन की औपचारिकता पूरी कर लेगा़.
अर्जुन मुंडा सरकार ने दीपिका कुमारी की उपलब्धि को देखते हुए राजधानी में एक आवासीय भूखंड देने की घोषणा की थी़ हेमंत सरकार के दौरान तत्कालीन आवास मंत्री योगेंद्र साव की लालसा ने प्लाट देने की प्रकिया को रोके रखा़ साव स्वयं उक्त प्लाट पाना चाहते थे़ जब तक वे आवास मंत्री रहे, दीपिका की फाइल आगे नहीं बढ़ी़.
रघुवर दास के व्यक्तिगत प्रयास और हस्तक्षेप के बाद ही आवास विभाग ने अनुमोदन किया़ इस प्लाट पर पूर्व सांसद प्रो यदुनाथ पांडेय ने भी आवंटित करने का दबाव बना रखा था़ बोर्ड के भूसंपदा पदाधिकारी के विभागीय पत्र से स्पष्ट है कि आवास बोर्ड ने 14-01-2013 को एच-108 प्लाट दीपिका कुमारी के नाम आवंटित करने को प्रस्ताव रखा था़ पत्रांक 172/19/3/2015 को विभाग ने पुन: उक्त प्लाट को किसी अन्य को आवंटित करने का दबाव बोर्ड पर डाला था़ जिसे बोर्ड ने स्वीकार नहीं किया़ सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार पूर्व आवास मंत्री की बदनीयत और सरकारी लालफीताशाही का पता चला़