14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब विश्वविद्यालय शिक्षकों की तरह केवीके के पीसी को सुविधा

मनोज सिंह, रांची बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के प्रोग्राम को अॉर्डिनेटर (पीसी) अब वरीय वैज्ञानिक के नाम से जाने जायेंगे. उनको भी वही सुविधा मिलेगी, जो बीएयू के वरीय वैज्ञानिकों को दी जा रही है. केवीके में पदस्थापित सबजेक्ट मैटेर स्पेशलिस्ट (एसएमएस) अब वैज्ञानिक कहे जायेंगे. उनका ग्रेड पे […]

मनोज सिंह, रांची
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के प्रोग्राम को अॉर्डिनेटर (पीसी) अब वरीय वैज्ञानिक के नाम से जाने जायेंगे. उनको भी वही सुविधा मिलेगी, जो बीएयू के वरीय वैज्ञानिकों को दी जा रही है. केवीके में पदस्थापित सबजेक्ट मैटेर स्पेशलिस्ट (एसएमएस) अब वैज्ञानिक कहे जायेंगे.

उनका ग्रेड पे छह हजार रुपये होगा. इससे संबंधित आदेश बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) के आदेश के बाद बीएयू ने यह आदेश जारी किया है. इसके अनुसार केवीके में अब पदों की संख्या भी 16 से बढ़ा कर 22 कर दी गयी है. इसमें वैज्ञानिक, तकनीकी और प्रशासनिक कैटगरी के पद शामिल हैं. केवीके में प्रशिक्षण में आनेवाले कर्मियों व प्रसार कर्मियों को खाने और नाश्ते के रूप में प्रति व्यक्ति प्रति दिन 150 रुपये दिये जायेेंगे.

बीएयू संचालित कर रहा है 16 केवीके
राज्य के सभी जिलों में कृषि विज्ञान केंद्र का संचालन हो रहा है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय 16 केवीके का संचालन करता है. रामकृष्ण मिशन रांची के केवीके का संचालन करता है. विकास भारती गुमला के केवीके का संचालन करता है. देवघर के केवीके का संचालन जिला प्रशासन करता है. गोड्डा में केवीके के संचालन का जिम्मा ग्राम विकास ट्रस्ट को है. इसी तरह कोडरमा में केवीके का संचालन हजारीबाग स्थित अपलैंड राइस रिसर्च करता है. दो नये केवीके खोले गये हैं. इसमें खूंटी के केवीके का संचालन हार्प प्लांडू तथा रामगढ़ केवीके का संचालन लाह अनुसंधान संस्थान कर रहा है. शेष अन्य जिलों में केवीके का संचालन बीएयू करता है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 17 जून को जारी सरकुलर के अनुसार जिस केवीके का संचालन, जो संस्थान कर रही है, वहां के कर्मियों को संचालित संस्थान में तय सुविधा के हिसाब से लाभ दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें