बीएड के छात्रों ने किया कुलपति का घेराव, की नारेबाजी विवि गेट में की तालाबंदी

रांची : रांची विश्विवद्यालय अंतर्गत 20 बीएड कॉलेजों के सत्र 2014-15 के छात्रों ने सोमवार को विवि मुख्यालय के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दी. बाद में कुलपति व प्रतिकुलपति का घेराव भी किया. इन विद्यार्थियों के साथ एनएसयूआइ के सदस्य भी शामिल थे. इसका नेतृत्व राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रौशन कर रहे थे. विद्यार्थियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2015 2:10 AM
रांची : रांची विश्विवद्यालय अंतर्गत 20 बीएड कॉलेजों के सत्र 2014-15 के छात्रों ने सोमवार को विवि मुख्यालय के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दी. बाद में कुलपति व प्रतिकुलपति का घेराव भी किया. इन विद्यार्थियों के साथ एनएसयूआइ के सदस्य भी शामिल थे. इसका नेतृत्व राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रौशन कर रहे थे. विद्यार्थियों का कहना था कि सत्र 2014-15 की मान्यता राज्य सरकार ने नहीं दी है.

इससे इस सत्र के विद्यार्थियों की परीक्षा विवि नहीं ले रहा है. छात्रों ने कहा कि मामला कॉलेज, विवि व सरकार के बीच का है. विद्यार्थियों ने समय पर कक्षाएं पूरी की है. उनकी परीक्षा होनी चाहिए, लेकिन संबद्धता को लेकर विवि परीक्षा नहीं ले रहा है.


सभी विद्यार्थी तय समय के अनुसार आज सुबह विवि मुख्यालय पहुंचे. वीसी के नहीं रहने की स्थिति में छात्रों व एनएसयूआइ सदस्यों ने प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. जम कर नारेबाजी भी की. करीब तीन बज कर 30 मिनट पर कुलपति के आने पर छात्रों ने मुख्य द्वार पर ही उनका घेराव कर दिया. अपराह्न तीन बजकर 40 मिनट पर ताला खोला गया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया गया़ वार्ता में कुलपति ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश से विद्यार्थियों को अवगत कराया.

आदेश की प्रति भी दी. कुलपति ने कहा कि एक सितंबर को सभी 21 प्राइवेट बीएड कॉलेज के प्राचार्यों के साथ अपराह्न तीन बजे बैठक कर इस मुद्दे पर हल निकालेंगे. आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंद्रजीत सिंह, अनिकेत राज, राकेश रंजन, जमुना साह, स्टीफन टुडू, आकाश, आशीष, मोहसिन, आसिफ, आलोक, सैयद फरहान, राहुल, आयुषी, मानसी, विक्की, गुलाम, सुमन, साजिद, उमेश, सज्जाद, शैल, प्रभाकर व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version