profilePicture

घरेलू विवाद में चाकूबाजी पिता-पुत्र जख्मी, रिम्स में

रांची : अपर बाजार के काली बाबू स्ट्रीट स्थित मोती भवन निवासी सोना चांदी के व्यवसायी राम प्रकाश गुप्ता उर्फ लक्खी बाबू व उनके भाई चंद्रप्रकाश गुप्ता के बीच घरेलू विवाद के बाद बात बढ़ गयी और मामला चाकूबाजी और तलवारबाजी तक जा पहुंचा. मारपीट में चंद्रप्रकाश गुप्ता के पुत्र सूर्यप्रकाश भी शामिल थे. एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2015 2:13 AM
रांची : अपर बाजार के काली बाबू स्ट्रीट स्थित मोती भवन निवासी सोना चांदी के व्यवसायी राम प्रकाश गुप्ता उर्फ लक्खी बाबू व उनके भाई चंद्रप्रकाश गुप्ता के बीच घरेलू विवाद के बाद बात बढ़ गयी और मामला चाकूबाजी और तलवारबाजी तक जा पहुंचा. मारपीट में चंद्रप्रकाश गुप्ता के पुत्र सूर्यप्रकाश भी शामिल थे.

एक दूसरे पर हमला करने के कारण रामप्रकाश गुप्ता व बीच बचाव करने आये उनके पुत्र अश्विनी गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें रिम्स में भरती कराया गया है. इस संबंध में कोतवाली थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर, पुलिस ने चंद्रप्रकाश गुप्ता व उनकेे पुत्र सूर्यप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक महावीर चौक निवासी यदूलाल गुप्ता के पुत्र रामप्रकाश गुप्ता व चंद्रप्रकाश एक ही जगह रहते हैं. चंद्रप्रकाश का कहना है कि वह अपने किचन में नल लगा रह थे, इसी पर लक्खी बाबू व उनके पुत्र ने अपने घर की ओर से ले जाने का विरोध किया. जब वे लोग दूसरी तरफ से पाइल ले जाने लगे, तब भी विरोध किया गया. उसके बाद पिता-पुत्र तलवार व चाकू लेकर पहुंचे और हमला करना चाहा. इस दौरान बीच-बचाव में लक्खी बाबू के साथ व अश्विनी के पेट में तलवार व चाकू लगे हैं. घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version