सरयू और नीरा नहीं आये, लुईस पहुंचीं
मुख्यमंत्री सचिवालय में मंत्री ने लगाया जनता दरबार रांची : मुख्यमंत्री सचिवालय में बुधवार को आयोजित जनता दरबार में मंत्री सरयू राय और नीरा यादव को जाना था, पर दोनों की जगह कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने जनता दरबार लगाया. मुख्यमंत्री द्वारा जारी तालिका के मुताबिक दो सितंबर का दिन सरयू राय और नीरा यादव […]
मुख्यमंत्री सचिवालय में मंत्री ने लगाया जनता दरबार
रांची : मुख्यमंत्री सचिवालय में बुधवार को आयोजित जनता दरबार में मंत्री सरयू राय और नीरा यादव को जाना था, पर दोनों की जगह कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने जनता दरबार लगाया.
मुख्यमंत्री द्वारा जारी तालिका के मुताबिक दो सितंबर का दिन सरयू राय और नीरा यादव के लिए निर्धारित था. मंत्री सरयू राय ने इस बाबत कहा कि उनका चंदवा में लातेहार व चतरा जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में जाना काफी पहले से ही निर्धारित था.
मंत्री नीरा यादव का राज्यपाल के साथ जैक में कार्यक्रम था. श्री राय ने कहा कि उन्होंने ही मंत्री लुईस मरांडी से जनता दरबार में जाने का आग्रह किया, ताकि लोग अपनी समस्याओं को रख सकें.
इधर, जनता दरबार में बोकारो से आये केदारनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें शिक्षा मंत्री से शिक्षा विभाग की समस्या के बाबत बात करनी थी, पर वे नहीं आयीं. हालांकि मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन मंत्री समस्या सुन रहे हैं. जो भी समस्याएं आयी हैं, उसके निदान के लिए तत्काल संबंधित विभागों को निर्देश दे दिये जाते हैं.
दुष्कर्म मामले में सीएम से बात करेंगी
जनता दरबार में नामकुम में बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले की शिकायत मंत्री के पास आयी. मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे सीएम से बात करेंगी. बच्ची की मौसी ने मंत्री से नामकुम थाना प्रभारी को स्पीडी ट्रायल करने का निर्देश देने और बच्ची व उसके परिजनों को पूरी सुरक्षा देने की मांग की.
सरकार की तरफ से शिक्षा और परवरिश कराने की मांग भी की, जिस पर मंत्री ने सीएम से बात करने का आश्वासन दिया. देवघर के राजेश ने कहा कि फरवरी में 388 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति हुई थी. इसमें 125 को हो नियुक्त किया गया, बाकी अभी भटक रहे हैं. मंत्री ने इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री से बात करने का आश्वासन दिया. रातू के लालू उरांव ने नि:शक्तों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ने की मांग की.
एलके सिंह ने नगर निगम के पार्षदों पर अपने करीबियों को ही वृद्धा पेंशन देने की शिकायत की. कांके के विधु दत्त ने कांके डैम में प्रदूषण और अतिक्रमण की बात रखी. जनता दरबार में कुल 36 लोगों ने अपनी बात रखी. ज्यादतर शिकायतें भूमि विवाद को लेकर थीं. मंत्री ने सबका आवेदन लिया और समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया.