घटना: 83 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद ली अंतिम सांस, पार्षद सरोज गाड़ी की मौत
रांची : सड़क हादसे में घायल वार्ड संख्या नौ के पार्षद सरोज गाड़ी का निधन गुरुवार की सुबह रिम्स में हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे मुहल्ले में मातम का माहौल कायम हो गया. उन्हें बुधवार को ही मेडिका से रिम्स रेफर किया गया था. निधन के बाद उनका शव कोकर के […]
रांची : सड़क हादसे में घायल वार्ड संख्या नौ के पार्षद सरोज गाड़ी का निधन गुरुवार की सुबह रिम्स में हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे मुहल्ले में मातम का माहौल कायम हो गया. उन्हें बुधवार को ही मेडिका से रिम्स रेफर किया गया था. निधन के बाद उनका शव कोकर के चूना भट्ठा स्थित अावास लाया गया, जहां अंतिम दर्शन के बाद उनकी शवयात्रा निकाली गयी. नामकुम स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. बड़े पुत्र अंकित गाड़ी ने मुखाग्नि दी. उनके निधन की सूचना मिलने पर कांके विधायक डॉ जीतूचरण राम समेत नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, मेयर आशा लकड़ा, पूर्व मेयर रमा खलखो, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय सहित लोग पहुंचे थे.
हादसे में हुई थी दोस्त की मौत: गौरतलब है कि गत 11 जून को महिंद्रा एक्सयूबी (जेएच 01 बीएफ-4200) से सरोज गाड़ी, उनकी सास, उनका छोटा पुत्र आयुष गाड़ी व उनके मित्र अनूप श्रीवास्तव चंदवा के नगर मंदिर से रांची वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में मांडर के ब्रांबे के निकट सामने से आ रहे एक ट्रक (एमपी 06इ-1352) से वाहन की टक्कर हो गयी थी. इस हादसे में कोकर के अनूप श्रीवास्तव की मौत हो गयी थी, जबकि सरोज गाड़ी समेत अन्य घायल हो गये थे.
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
सरोज गाड़ी की मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी पत्नी बेबी गाड़ी को जैसे ही उनके नहीं रहने की सूचना मिली, वह बेसुध हो गयी. घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल था. आसपास के लोगों का कहना था कि सरोज के बच्चे अंकित गाड़ी और आयुष गाड़ी काफी छोटे हैं. अब इन्हें कौन संभालेगा. वहीं सरोज गाड़ी की माता व पिता बंधु गाड़ी की भी तबीयत बिगड़ गयी थी. आसपास के लोग व अन्य परिजन उन्हें संभालने में लगे हुए थे. इधर, सूचना मिलते ही उनके मित्र प्रियरंजन सहाय, राजेश भल्ला, प्रताप रायम, सन्नी टोप्पो, बॉबी, लल्लू,शशि, मिंकी सहित कई वार्ड पार्षद वहां पहुंचे थे.
बच्चों को मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा
रांची: पार्षद सरोज गाड़ी के तीन बच्चों को नगर निगम की टैक्स कलेक्शन एजेंसी स्पैरो सॉफ्टटेक नि:शुल्क शिक्षा देगी. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि श्री गाड़ी के बच्चे जिस भी स्कूल में पढ़ें, उनके बच्चाें के इंटर तक की शिक्षा का खर्च कंपनी वहन करेगी.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जताया शोक
वार्ड पार्षद सरोज गाड़ी के निधन पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने इस दुख की घड़ी में परिवार के प्रति संवेदना जतायी है. वहीं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.
मृदुभाषी थे सरोज: सुबोध
रांची. पार्षद सरोज गाड़ी के निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने शोक व्यक्त किया है. श्री सहाय ने कहा कि सरोज गाड़ी का जाना दुखद है. वह सरल स्वभाव एवं मृदुभाषी थे. निधन निरंजन शर्मा, सुनील सहाय, पार्षद कुमारी मारगेट, अभय कुमार सिंह, राजन वर्मा, ज्योति लकड़ा, मुन्नी कच्छप आदि ने शोक व्यक्त किया है.