अभियान: हरमू नदी के आसपास से दूसरे दिन भी हटाया गया अतिक्रमण, नौ मकान तोड़े गये, झड़प भी हुई
रांची:जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को भी हरमू नदी के आसपास अतिक्रमण हटाया गया. करम चौक से शुरू हुआ यह अभियान शाम को हरमू पुल के पहले आकर समाप्त हुआ. इस दौरान नौ से अधिक मकान, छह बाउंड्री वाॅल व छह से अधिक सैप्टिंग टैंक तोड़ा गया. अभियान का नेतृत्व रांची नगर निगम के […]
रांची:जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को भी हरमू नदी के आसपास अतिक्रमण हटाया गया. करम चौक से शुरू हुआ यह अभियान शाम को हरमू पुल के पहले आकर समाप्त हुआ. इस दौरान नौ से अधिक मकान, छह बाउंड्री वाॅल व छह से अधिक सैप्टिंग टैंक तोड़ा गया. अभियान का नेतृत्व रांची नगर निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार व अंचल निरीक्षक हरेंद्र सिंह व अनिल कुमार कर रहे थे. अतिक्रमण हटाने के क्रम में दो जगहों पर मजिस्ट्रेटों के साथ स्थानीय लोगों की झड़प भी हुई.
सिर्फ दो मजिस्ट्रेट पहुंचे
हाइकोर्ट के आदेश के बाद उपायुक्त रांची ने आठ मजिस्ट्रेट को अतिक्रमण हटाने का जिम्मा सौंपा. लेकिन अभियान के दूसरे दिन आठ में से मात्र दो मजिस्ट्रेट ही अतिक्रमण हटाने पहुंचे. गुरुवार को मजिस्ट्रेट के रूप में मात्र सीआइ ही पहुंचे थे. बाकी छह प्रखंडों के बीडीओ व सीओ नहीं पहुंचे थे.
फिर से होगी करम चौक में मापी
करम चौक में प्रशासन द्वारा शुक्रवार से फिर से मापी करायी जायेगी. गुरुवार को प्रशासन की टीम जब यहां सभापति के बाउंड्री वॉल को तोड़ने पहुंची तो भवन मालिक ने कहा कि दो माह पहले की मापी में अतिक्रमित स्थल का दायरा कम था. इस बार की मापी में बाउंड्री वॉल से 10 फीट अंदर तक अतिक्रमण दर्शाया गया है. ऐसे में हम कैसे समझें कि कौन सी मापी सही है. अमीनों ने उसी वक्त जब फिर से मापी की तो एक फीट भी अतिक्रमण नहीं पाया गया. इस पर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अमीनों पर भड़क गये. कहा कि आखिर तुमलोग कैसे मापी करते हो, हर बार अलग-अलग रिपोर्ट क्यों आ रही है.
पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
अतिक्रमण हटाने के क्रम में आनंदपुरी मोहल्ले के कुछ लोगों ने निगम के पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. लोगों ने कहा कि मापी में गड़बड़ी हुई है, इसलिए ठीक से मापी कर अभियान चलायें.
अमीनों पर होगी कार्रवाई
मापी की अलग-अलग रिपोर्ट देने पर सीओ ने कहा कि पांच अमीन इसके लिए जिम्मेवार हैं. इनमें एक अमीन नगर निगम, चार डीसीएलआर व सदर अंचल के हैं. सभी पर कार्रवाई होगी.
फिर से होगी करम चौक में मापी
करम चौक में प्रशासन द्वारा शुक्रवार से फिर से मापी करायी जायेगी. गुरुवार को प्रशासन की टीम जब यहां सभापति के बाउंड्री वॉल को तोड़ने पहुंची तो भवन मालिक ने कहा कि दो माह पहले की मापी में अतिक्रमित स्थल का दायरा कम था. इस बार की मापी में बाउंड्री वॉल से 10 फीट अंदर तक अतिक्रमण दर्शाया गया है. ऐसे में हम कैसे समझें कि कौन सी मापी सही है. अमीनों ने उसी वक्त जब फिर से मापी की तो एक फीट भी अतिक्रमण नहीं पाया गया. इस पर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अमीनों पर भड़क गये. कहा कि आखिर तुमलोग कैसे मापी करते हो, हर बार अलग-अलग रिपोर्ट क्यों आ रही है.
पारस अपार्टमेंट की बाउंड्री गिरायी, तो किया बवाल
अतिक्रमण हटाने के क्रम में टीम जब पारस अपार्टमेंट के बाउंड्री वॉल को तोड़ रही थी तो अपार्टमेंट में रह रहे एक युवक ने वहां आकर जमकर हंगामा किया. युवक ने मजिस्ट्रेट से कहा कि वह अभियान बंद करें, अन्यथा जेल जाने के लिए तैयार रहें. मजिस्ट्रेट ने उसे सीधे एसडीओ से बात करने को कहा. इसके बाद पोकलेन से बाउंड्री वॉल तोड़ी जाने लगी. यह देख कर युवक भड़क गया और मजिस्ट्रेट से कहने लगा कि तुम्हें पता नहीं है कि किसकी दीवार तोड़ रहे हो. इसके बाद मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस बल ने उसे शांत कराया.
एक फीट के चक्कर में टूटा पूराघर
प्रशासन द्वारा विद्यानगर के समीप अतिक्रमण हटाया जा रहा था. यहां पर एक एस्बेस्टस के घर में 65 साल की वृद्ध महिला रांझो देवी रहती है. उस समय वह घर में अकेली थी. स्थानीय लोगों ने महिला को घर से बाहर निकलने को कहा, लेकिन वह डटी रही. अंत में पुलिस के जवानों ने वृद्धा को जबरन घर से बाहर निकाल दिया. फिर घर तोड़ा गया. इस महिला का घर एक फीट अतिक्रमण में पाया गया था. जब उसका घर तोड़ा जा रहा था, तो पोकलेन के प्रहार से आधा से ज्यादा घर टूट गया.