दिसंबर में रांची आ सकते हैं नरेंद्र मोदी
रांची . वनवासी कल्याण केंद्र की ओर से 27 से 31 दिसंबर तक राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें पूरे देश भर से 3000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस महोत्सव में 32 टीमें भाग लेंगी. इस संबंध में वनवासी कल्याण केंद्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रणय दत्त ने बताया कि महोत्सव खेलगांव में […]
रांची . वनवासी कल्याण केंद्र की ओर से 27 से 31 दिसंबर तक राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें पूरे देश भर से 3000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
इस महोत्सव में 32 टीमें भाग लेंगी. इस संबंध में वनवासी कल्याण केंद्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रणय दत्त ने बताया कि महोत्सव खेलगांव में होगा. इसका उदघाटन 27 दिसंबर को एक बजे किया जायेगा. महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आने की संभावना है.
इस दौरान कई राज्यों के लोकनृत्य भी पेश किये जायेंगे. वहीं महोत्सव का समापन 31 दिसंबर को होगा. समापन के मुख्य अतिथि मिल्खा सिंह भी हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में गोला फेंक, लंबी कूद, मैराथन आदि खेल होंगे.