कार्रवाई: हरमू नदी से हटा अतिक्रमण, विद्यानगर पुल तक चला अभियान

रांची: हरमू नदी में अतिक्रमण हटाने का प्रशासन का अभियान शुक्रवार को भी चला. दिन के 12.30 बजे से पारस अपार्टमेंट के पीछे से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत हुई. आज अपार्टमेंट के पिछले हिस्से में बने सेप्टिक टैंक को तोड़ा गया. साथ ही विद्यानगर पुल तक निजी मकानों के तीन-चार अौर सेप्टिक टैंक को तोड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2015 1:32 AM
रांची: हरमू नदी में अतिक्रमण हटाने का प्रशासन का अभियान शुक्रवार को भी चला. दिन के 12.30 बजे से पारस अपार्टमेंट के पीछे से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत हुई. आज अपार्टमेंट के पिछले हिस्से में बने सेप्टिक टैंक को तोड़ा गया. साथ ही विद्यानगर पुल तक निजी मकानों के तीन-चार अौर सेप्टिक टैंक को तोड़ा गया.

इन टैंक का निर्माण नदी के तट से सटा कर किया गया था. विद्यानगर पुल तक आज करीब 10-12 घरों के अतिक्रमित हिस्से को तोड़ा गया. अतिक्रमण तोड़ने के साथ ही वहां पर पत्थर लगाकर मार्किंग भी की जा रही थी. प्रशासन के कड़े रूख को देखते हुए लोगों ने विरोध नहीं किया अौर पहले से ही अतिक्रमित हिस्से से अपने सामानों को हटा लिया था.

बड़ी संख्या में थी पुलिस
अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी. इसके अलावा सीअो अमर प्रसाद, एलआरडीसी जियाउल अंसारी सहित अन्य अधिकारियों को भी तैनात किया गया था. अतिक्रमण तोड़ने के दौरान काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी थी. विद्यानगर पुल के पास जाम सी स्थिति हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version