शिक्षक नियुक्ति की मेधा सूची जारी
रांची़ : प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के कक्षा एक से पांच व छह से आठ दोनों वर्ग में नियुक्ति के लिए रांची जिले की मेधा सूची जारी की गयी़ जिला शिक्षा अधीक्षक रांची के वेबसाइट www.dseranchi.com पर सूची देख सकते हैं. जारी मेरिट लिस्ट पर अभ्यर्थी सात से नाै सितंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. […]
रांची़ : प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के कक्षा एक से पांच व छह से आठ दोनों वर्ग में नियुक्ति के लिए रांची जिले की मेधा सूची जारी की गयी़ जिला शिक्षा अधीक्षक रांची के वेबसाइट www.dseranchi.com पर सूची देख सकते हैं. जारी मेरिट लिस्ट पर अभ्यर्थी सात से नाै सितंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय बीएमपी डोरंडा में अभ्यर्थी खुद उपिस्थत होकर आपत्ति निराकरण करा सकते हैं.
आपत्ति निराकरण के लिए अभ्यर्थी को अपने मूल प्रमाण पत्र के साथ आने का निर्देश दिया गया है. डीएसइ कार्यालय द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि यह मेरिट लिस्ट औपबंधिक हैं, इस पर नियुक्ति का दावा मान्य नहीं होगा. यह लिस्ट अभ्यर्थियों के आपत्ति निराकरण के लिए जारी किया गया है. आपत्ति निराकरण के बाद नियुक्ति के लिए फिर से सूची जारी किया जायेगा.