युवती ने फंदे से लटक कर दी जान

रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के विकास नगर इलाके में रहनेवाली 18 वर्षीय अर्चना कुमारी ने आत्महत्या कर ली़ उसका शव एसबेस्टस के एंगल के सहारे दुपट्टा से लटका मिला़ सूचना मिलने पर वहां पुलिस पहुंची़ इसके बाद शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ घटना को लेकर अस्वभाविक मौत का केस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2015 12:53 AM
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के विकास नगर इलाके में रहनेवाली 18 वर्षीय अर्चना कुमारी ने आत्महत्या कर ली़ उसका शव एसबेस्टस के एंगल के सहारे दुपट्टा से लटका मिला़ सूचना मिलने पर वहां पुलिस पहुंची़ इसके बाद शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़
घटना को लेकर अस्वभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया गया़ पुलिस के अनुसार अर्चना शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने के लिए चली गयी़ वह संजय शाव की इकलौती पुत्री थी़
शनिवार की सुबह जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकली़, तब लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई़ जब दरवाजा खोल कर देखा गया, तब कमरे में उसका शव मिला़
पुलिस के अनुसार युवती के कमरे से एक सोसाइडल नोट भी मिला है. जिसके अनुसार युवती आइकॉम की परीक्षा में फेल हो गयी थी़ वह अपने परिवार की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पा रही थी़ इसी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान थी़

Next Article

Exit mobile version