स्वदेशी का करें इस्तेमाल : सीपी
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के मेक इन इंडिया नारे काे सार्थक करने के लिए स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें. रविवार को जेटा की अोर से दिसंबर में होनेवाले इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्राॅनिक्स एग्जीविशन के ब्रोशर के विमोचन के अवसर पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि भारतीय […]
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के मेक इन इंडिया नारे काे सार्थक करने के लिए स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें. रविवार को जेटा की अोर से दिसंबर में होनेवाले इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्राॅनिक्स एग्जीविशन के ब्रोशर के विमोचन के अवसर पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में चीन की वस्तुओं की भरमार हो गयी है. इससे भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है.
उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि चीन की वस्तुओं की जगह स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री करें. उपभोक्ताओं का हरसंभव ख्याल रखें. उन्हें नकली माल न दें. आजकल बड़ी कंपनियों के नकली माल बाजार में खूब बिक रहे हैं. जेयूवीएनएल के एमडी राहुल पुरवार ने कहा कि प्रदर्शनी में जेयूवीएनएल हर संभव सहयोग करेगा. राजधानी में लोगों को बेहतर गुणवत्ता के साथ बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.
जेटा द्वारा 10 से 14 दिसंबर तक मोरहाबादी मैदान में इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्राॅनिक्स प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इसमें उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे बड़ी-बड़ी कंपनियों के उत्पाद मिलेंगे़ जेटा अध्यक्ष संजय जौहर ने भी इसकी जानकारी दी़
कार्यक्रम में उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय,आनंद प्रकाश, पूर्व अध्यक्ष विजय मक्कड़, सचिव पंकज चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.मास्टर अॉफ सेरोमनी केदार मित्रा थे.कार्यक्रम में काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.
सड़क पर कचरा न फेके
मंत्री सीपी सिंंह ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे सड़क पर कचरा न फेंके. शहर को साफ सुथरा रखने की उनकी भी जिम्मेवारी है. उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि कचरा को अपने दुकान के बाहर डस्टबीन अथवा बोरा में डाल दें नगर निगम कर्मी उसे उठाकर ले जायेंगे.