देवघर के पूर्व एसपी की भी निलंबन वापसी शीघ्र

रांची: सरकार ने देवघर कांड से जुड़े अफसरों की निलंबन वापसी की कार्रवाई शुरू कर दी है. देवघर के तत्कालीन ‌उपायुक्त अमित कुमार का निलंबन वापस कर लिया गया है. अब तत्कालीन एसपी पी मुरुगन के निलंबन वापसी की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने जांच समिति पर उनका पक्ष सही तरीके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2015 1:22 AM
रांची: सरकार ने देवघर कांड से जुड़े अफसरों की निलंबन वापसी की कार्रवाई शुरू कर दी है. देवघर के तत्कालीन ‌उपायुक्त अमित कुमार का निलंबन वापस कर लिया गया है. अब तत्कालीन एसपी पी मुरुगन के निलंबन वापसी की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने जांच समिति पर उनका पक्ष सही तरीके से नहीं सुनने की बात कही है. उल्लेखनीय है कि गत 10 अगस्त को देवघर में भगदड़ हुई थी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के गृह सचिव को जांच का आदेश दिया था. रिपोर्ट में घटना का कारण प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए प्रथम दृष्टया उपायुक्त अमित कुमार, एसपी पी मुरुगन, क्षेत्रीय स्वास्थ्य निदेशक शिव कुमार और सिविल सर्जन दिवाकर कामत को दोषी करार दिया गया था.

जांच रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री ने डीसी, एसपी, आरडीडी और सिविल सर्जन को निलंबत कर दिया था. इन अधिकारियों के निलंबन के एक माह के अंदर ही सरकार ने निलंबन वापस लेना शुरू कर दिया है. सरकार द्वारा पूछे गये सपष्टीकरण के जवाब मेें देवघर के तत्कालीन एसपी ने अपना लिखित जवाब भेज दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि जांच बहुत ही कम समय में की गयी है. उन्होंने अपनी ड्यूटी ठीक ढंग से निभाई थी. इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती. पर जांच के दौरान उनके पक्ष को सही तरीके से नहीं सुना गया.

Next Article

Exit mobile version