एक्सआइएसएस 43वें स्थान पर

रांची: देश के टॉप 75 मैनेजमेंट स्कूलों में एक्सएलआरआइ जमशेदपुर का स्थान तीसरा है, जबकि रांची स्थित एक्सआइएसएस का स्थान 43 वां है. धनबाद स्थित आइएसएम के मैनजमेंट विभाग का 73वां स्थान है. प्राइवेट संस्थानों में एक्सएलआरआइ जमशेदपुर को पहला व एक्सआइएसएस रांची को 27वां स्थान मिला है. आउटलुक पत्रिका ने वर्ष 2013 के ताजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 6:52 AM

रांची: देश के टॉप 75 मैनेजमेंट स्कूलों में एक्सएलआरआइ जमशेदपुर का स्थान तीसरा है, जबकि रांची स्थित एक्सआइएसएस का स्थान 43 वां है. धनबाद स्थित आइएसएम के मैनजमेंट विभाग का 73वां स्थान है.

प्राइवेट संस्थानों में एक्सएलआरआइ जमशेदपुर को पहला व एक्सआइएसएस रांची को 27वां स्थान मिला है. आउटलुक पत्रिका ने वर्ष 2013 के ताजा अंक में देश के टॉप 75 मैनजमेंट स्कूलों का सर्वे कर रैंकिंग जारी किया है. इसमें सरकारी व प्राइवेट संस्थानों को शामिल किया गया है. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी पहले स्थान पर आइआइएम अहमदाबाद और दूसरे स्थान पर आइआइएम कोलकाता को रखा गया है. टॉप टेन के पांच स्थानों पर आइआइएम है.

पांचवें स्थान पर आइआइएम लखनऊ, छठे स्थान पर आइआइएम कोजिकोड और आठवें स्थान पर आइआइएम इंदौर है. टॉप 75 में आइआइएम रांची का जिक्र नहीं है. एक्सएलआरआइ पिछले वर्ष की तुलना में एक पायदान ऊपर चढ़ा है. इसी प्रकार एक्सआइएसएस रांची भी पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आठ पायदान ऊपर चढ़ा है.

रैंकिंग के लिए सर्वे में पर्सनालिटी डेवलपमेंट, एकेडमिक एक्सीलेंस, इंफ्रास्ट्रर व फेकल्टी, प्लेसमेंट आदि को आधार बनाया गया है. आइआइएम अहमदाबाद को टोटल स्कोर एक हजार में 873.5 स्कोर, एक्सएलआरआइ को 831.8 और एक्सआइएसएस को 579.9 स्कोर मिले हैं. आइएसएम धनबाद के मैनेजमेंट विभाग को 488.8 स्कोर मिले हैं. सर्वे में भारत सरकार द्वारा गैरमान्यता प्राप्त 44 डिम्ड यूनिवर्सिटी को शामिल नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version