वहीं इस बार विश्वकर्मा पूजा वाराणसी पंचांग के अनुसार 17 सितंबर को जबकि मिथिला व सूर्य सिद्धांत पंचांग के अनुसार 18 को विश्वकर्मा पूजा है. इस बार कन्या की संक्रांति 17 सितंबर को रात में 3.29 बजे है. इसी समय सूर्य कन्या राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इस कारण इसके बाद इसका पुण्यकाल माना जायेगा. वहीं कुछ विद्वानों का मानना है कि संक्रांति का पुण्यकाल 17 को रात में मिल रहा है. इसलिए 17 को विश्वकर्मा पूजा मान्य होगा. इसी दिन गणेश चतुर्थी भी है. 17 को ही मिथिला का लोकपर्व चौठ चंद्र है.
BREAKING NEWS
तीज 16 को, गणेश और विश्वकर्मा पूजा 17 को
रांची. हरितालिका तीज का व्रत 16 सितंबर को है. इस दिन शाम 5.02 बजे तक तृतीया है. इसके बाद से चतुर्थी लग जायेगा. इस कारण व्रतधारियों को इससे पूर्व पूजा कर लेनी होगी. वहीं इस बार विश्वकर्मा पूजा वाराणसी पंचांग के अनुसार 17 सितंबर को जबकि मिथिला व सूर्य सिद्धांत पंचांग के अनुसार 18 को […]
रांची. हरितालिका तीज का व्रत 16 सितंबर को है. इस दिन शाम 5.02 बजे तक तृतीया है. इसके बाद से चतुर्थी लग जायेगा. इस कारण व्रतधारियों को इससे पूर्व पूजा कर लेनी होगी.
जया एकादशी व्रत आज : जया एकादशी व्रत मंगलवार को है. डाॅ सुनील बर्म्मन ने कहा कि मंगलवार को प्रात: 6.09 बजे से एकादशी लग रहा है, जो बुधवार को प्रात: 6.09 बजे तक रहेगा. पहले दिन गृहस्थों का व बुधवार को साधु-संतों की एकादशी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement