सख्ती: निजाम नगर के पास से हुई कार्रवाई, अतिक्रमण हटाने का विरोध, हंगामा
रांची: हरमू नदी को अतिक्रमण मुक्त किये जाने काे लेकर साेमवार को जिला प्रशासन की ओर से निजाम नगर के समीप अतिक्रमण हटाया गया. अभियान के दौरान आठ से अधिक घरों समेत छह से अधिक बाउंड्री वॉल व आठ से अधिक शौचालय तोड़े गये. अभियान में मजिस्ट्रेट के रूप में खलारी व नामकुम के सीआइ […]
रांची: हरमू नदी को अतिक्रमण मुक्त किये जाने काे लेकर साेमवार को जिला प्रशासन की ओर से निजाम नगर के समीप अतिक्रमण हटाया गया. अभियान के दौरान आठ से अधिक घरों समेत छह से अधिक बाउंड्री वॉल व आठ से अधिक शौचालय तोड़े गये. अभियान में मजिस्ट्रेट के रूप में खलारी व नामकुम के सीआइ उपस्थित थे. इधर, जिला प्रशासन के इस अभियान का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. इस कारण वहां हंगामा भी हुआ.
गुस्साये लोगों ने भवन तोड़ने के लिए मंगाये गये पोकलेन को आधे घंटे तक रोके रखा. बाद में प्रशासन की ओर से मोहल्ले के लोगों के आक्रोश को देखते हुए अभियान को बंद कर दिया गया. अब यह अभियान मंगलवार को निजाम नगर से ही प्रारंभ होगा.
निजाम नगर के लोगों ने कहा चुन-चुन कर ऐसे भवनों को तोड़ा जा रहा है, जिन्हें नोटिस नहीं दिया गया है. इधर, विवाद बढ़ता देख अभियान को स्थगित कर दिया गया. अब यह अभियान मंगलवार को प्रारंभ होगा.