वारदात: दो साल तक यौन शोषण करते रहे डॉक्टर

रांची: कांके रोड की रहनेवाली एक युवती ने डॉक्टर आरके ठाकुर पर धमकी और ब्लैकमेल कर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले में पीड़िता ने मंगलवार को लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ डॉक्टर आरके ठाकुर जानेमाने नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं और थड़पखना स्थित क्लिनिक में बैठते है़ं इधर, युवती की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2015 2:09 AM
रांची: कांके रोड की रहनेवाली एक युवती ने डॉक्टर आरके ठाकुर पर धमकी और ब्लैकमेल कर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले में पीड़िता ने मंगलवार को लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ डॉक्टर आरके ठाकुर जानेमाने नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं और थड़पखना स्थित क्लिनिक में बैठते है़ं

इधर, युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. लोअर बाजार थानेदार डीडी पासवान के अनुसार जांच में डॉक्टर के खिलाफ आरोप सही पाये जाने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़ वहीं चिकित्सक ने खुद को निर्दोष बताया है. दर्ज शिकायत के अनुसार युवती चिकित्सक की क्लीनिक में पिछले दो साल से काम कर रही थी़ युवती के अनुसार कुछ दिनों तक दोनों के बीच संबंध ठीक रहा, लेकिन बाद में थड़पखना स्थित पी नारायाण नेत्रालय में डॉक्टर ने युवती को ब्लैकमेक करना शुरू कर दिया. चिकित्सक धमकी देते थे कि मैंने ड्रेस चेंज करते हुए तुम्हारा वीडियो तैयार किया है.

जैसा मैं कहता हूं, वैसा करना, नहीं तो वीडियो इंटरनेट पर डाल दूंगा़ युवती के अनुसार उसने पहले डर से किसी को नहीं कहा. बाद में चिकित्सक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाते रहे़ युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि चिकित्सक उसे मीटिंग के बहाने रांची से बाहर ले गये और वहां भी यौन शोषण किया. 15 फरवरी को चिकित्सक उसे लेकर बोधगया गये थे़ वहां होटल रिट्रीट, फिर 15 मार्च को पटना के इंडिया होटल और 15 अप्रैल को बोधगया के राेशन गेस्ट हाउस में यौन शोषण किया था. युवती के अनुसार 15 मार्च को उसके माता-पिता कुल्लू-मणाली घूमने जा रहे थे़ परिजन उसे ले जाना चाह रहे थे, लेकिन चिकित्सक ने उसे जाने नहीं दिया. उसके माता-पिता के जाने के बाद आरके ठाकुर दोबारा गत 14 मार्च और 24 मार्च को युवती के कांके रोड स्थित घर पर पहुंचे और यौन शोषण किया़ इधर, िचकित्सक की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि युवती को काम से तीन माह पहले हटाया गया था. वह गलत आरोप लगा रही है.

इस तरह मामला पहुंचा पुलिस के पास
मंगलवार के दिन युवती थड़पखना स्थित ऑफिस के समीप पहुंची़ वहां पहुंचने के बाद उसने पूरे मामले की जानकारी डॉक्टर आरके ठाकुर की पत्नी को दी़ इस पर डॉक्टर की पत्नी युवती से उलझ गयी. युवती और महिला के बीच झगड़े के कारण वहां भीड़ जुट गयी. क्लीनिक के सामने सड़क पर भी भीड़ लग गयी. घटना की जानकारी मिलने पर वहां पुलिस भी पहुंच गयी. इसके बाद युवती ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. बाद में युवती ने लिखित शिकायत दर्ज करायी़ युवती के थाना पहुंचने पर डॉक्टर की पत्नी और रिश्तेदार भी थाना पहुंचे़ वे केस दर्ज नहीं करने की बात कह रहे थे. उनका कहना था कि वे अपने स्तर से मामले को सुलझा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version