रिटायर्ड अफसर को बनाया बीडीओ

रांची: ग्रामीण विकास विभाग ने सेवानिवृत्त हो चुके अफसर को बीडीओ बना दिया है. नौ सितंबर को ग्रामीण विकास विभाग ने 19 अफसरों का तबादला किया है. तबादला सूची में नौ नंबर पर झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी वीरेंद्र सोय को पलामू के पाटन प्रखंड से स्थानांतरित करते हुए सिमडेगा के बोलवा प्रखंड के बीडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2015 7:51 AM
रांची: ग्रामीण विकास विभाग ने सेवानिवृत्त हो चुके अफसर को बीडीओ बना दिया है. नौ सितंबर को ग्रामीण विकास विभाग ने 19 अफसरों का तबादला किया है. तबादला सूची में नौ नंबर पर झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी वीरेंद्र सोय को पलामू के पाटन प्रखंड से स्थानांतरित करते हुए सिमडेगा के बोलवा प्रखंड के बीडीओ पद पर पदस्थापित करने की अधिसूचना जारी की गयी है. जबकि वीरेंद्र सोय इसी वर्ष मार्च महीने में सेवानिवृत्त हो चुके हैं. वह पाटन प्रखंड से ही सेवानिवृत्त हुए हैं. वर्तमान में पाटन के अंचलाधिकारी के पास ही बीडीओ का प्रभार था.
आरोपों के कारण नहीं मिली थी प्रोन्नति : वीरेंद्र सोय झारखंड प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारी थे, उनके सेवा काल में उन पर कई गंभीर आरोप लगाये गये थे. कई मामलों में उनको दोषी भी पाया गया था. इन कारणों से उनको प्रोन्नति नहीं दी गयी थी. अब सेवानिवृत्ति के बाद उनको अन्यत्र पदस्थापित किया जाना समझ से परे है. देर रात इस बारे में ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों से प्रभात खबर ने संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन किसी के फोन नहीं उठाने की वजह से मामले में सरकार का पक्ष नहीं मिल पाया है. प्रभात खबर ने वीरेंद्र सोय से भी संपर्क का प्रयास किया, परंतु उनसे भी संपर्क नहीं हो पाया.
जिनकी पोस्टिंग हुई
नाम कहां गये
शशि नीलिमा डुंगडुंग घाघरा, गुमला
मारुति मिंज तमाड़, रांची
देवराम भगत गारु, लातेहार
वीरेंद्र सोय पाटन, बोलवा, सिमडेगा
शालिनी विजय उंटारी रोड, पलामू
नमिता नलिनी बाखला खूंटी सदर
नाम कहां गये
विनय कुमार लाल मयूरहंड, चतरा
राजेश कुमार लिंडा कुमारडुंगी, प सिंहभूम
अजय कुमार तिर्की धुरकी, गढ़वा
आसफ अली केतार, गढ़वा
सुदर्शन मुरमू बरडीहा, गढ़वा
संजय सांडिल्य पेशरार, लोहरदगा
मनीषा तिर्की राजधनवार, गिरिडीह
अमल जी पीपरा, पलामू
जिन्हें बदला गया
नाम कहां थे कहां गये
मो आबिद हुसैन बरहरवा बांसजोर, सिमडेगा
मो शफीक आलम तालझारी हैदरनगर, पलामू
सदानंद महतो महेशपुर बरहरवा, साहेबगंज
पूर्णिमा कुमारी सर्ड महेशपुर, पाकुड़
धीरज प्रकाश कुमारडुंगी तालझारी, साहेबगंज

Next Article

Exit mobile version