रांची: नामकुम के सिदरौल स्थित टांगरटोली में भूत बन कर लोगों को डराने वाला व्यक्ति कहीं सेना का लापता जवान तो नहीं है. बुधवार को दिन में सेना के कुछ जवान उसकी पहचान करने रिम्स के न्यूरो सर्जरी वार्ड पहुंचे थे. वहां पहुंचने के बाद जवानों ने अापस में बात की. उसके बाद चले गये. चिकित्सकों के अनुसार संभवत: सेना का कोई जवान लापता है, उसी की पहचान करने फौजी पहुंचे थे. जख्मी युवक कुछ नहीं बोल रहा है. उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. रिम्स में उसे देखनेवाला कोई नहीं है. फ्लोर पर एक गद्दे पर लेटा वह कुछ भी खा पाने में असमर्थ है. बगल में ब्रेड भी पड़ा हुआ है, लेकिन वह कुछ खा नहीं रहा है.
अज्ञात के देखरेख की है विशेष व्यवस्था: रिम्स सहित सभी सरकारी अस्पतालों में अज्ञात व्यक्ति या जिसके कोई परिजन नहीं हैं, वैसे मरीजों की देखरेख की विशेष व्यवस्था है. उनके इलाज की सारी व्यवस्था मुफ्त की जानी है.
सामुदायिक पुलिसिंग कर रहे हैं ग्रामीण
सोमवार की रात ग्रामीणों की पिटाई से घायल व्यक्ति की सुध लेने कोई पुलिसकर्मी रिम्स नहीं पहुंचा था. ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ग्रामीणाें के पक्ष मेें खड़े थे. उनका कहना है कि ग्रामीण गांव में पहरा देकर पुलिस की मदद कर रहे हैं. वैसे में कोई उन्हें डराता है, तो यह परेशान करनेवाली बात है. नामकुम थाना प्रभारी के अनुसार बुधवार की शाम पुलिस उस अज्ञात के संबंध में जानकारी लेने रिम्स पहुंची थी, लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिली.