हत्या के आरोपी रामाधार सिंह ने कबूला, जमीन विवाद में अड़चन बने इसलिए की मामा की हत्या
रांची : कोतवाल बिहारी सिंह की हत्या के मामले में रामधार सिंह उर्फ रामाधार साय को कोतवाली पुलिस ने रिमांड पर लिया है. बुधवार को उससे देर रात तक पूछताछ की गयी. पूछताछ में उसने बताया कि उसके छोटे भाई गुनिधी सिंह की पत्नी के साथ जमीन को लेकर टाइटल सूट चल रहा है. उसी […]
रांची : कोतवाल बिहारी सिंह की हत्या के मामले में रामधार सिंह उर्फ रामाधार साय को कोतवाली पुलिस ने रिमांड पर लिया है. बुधवार को उससे देर रात तक पूछताछ की गयी. पूछताछ में उसने बताया कि उसके छोटे भाई गुनिधी सिंह की पत्नी के साथ जमीन को लेकर टाइटल सूट चल रहा है. उसी विवाद में छोटे भाई की पत्नी के सहयोग के कारण हत्या की गयी.
एसएसपी प्रभात कुमार के अनुसार रामाधार सिंह ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर बिहारी सिंह छोटे भाई की पत्नी के साथ थे और अड़चन पैदा कर रहे थे. ऐसी स्थिति के कारण उनकी हत्या की गयी. बुधवार की देर रात तक सिटी एसपी जया राय व कोतवाली इंस्पेक्टर विजय सिंह उससे पूछताछ कर रहे थे. गौरतलब है कि मंगलवार को सीजेएम शेषनाथ सिंह की अदालत ने रामाधार सिंह को तीन दिनों के लिए रिमांड पर लेने का आदेश दिया था.
बिहारी सिंह के पुत्र सएसपी से मिले
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बुधवार को बिहारी सिंह के बड़े पुत्र व सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट उमेश कुमार सिंह व अन्य परिजन उनसे मिले. उन्होंने कई अन्य बिंदुओं पर जांच करने की मांग की. एसएसपी ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.