सूची से नाम वापस लें समर्थ लोग
चिह्नित होने के बाद घर की दीवार पर बीपीएल लाभुक लिख दिया जायेगा रांची : खाद्य आपूर्ति विभाग ने सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारियों (डीएसओ) से कहा है कि वे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी लाभुकों की आधार सीडिंग जारी रखें. ऐसा समर्थ लोगों को खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम का लाभ लेने से रोकने के लिए […]
चिह्नित होने के बाद घर की दीवार पर बीपीएल लाभुक लिख दिया जायेगा
रांची : खाद्य आपूर्ति विभाग ने सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारियों (डीएसओ) से कहा है कि वे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी लाभुकों की आधार सीडिंग जारी रखें. ऐसा समर्थ लोगों को खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम का लाभ लेने से रोकने के लिए जरूरी है.
गुरुवार को विभागीय समीक्षा के दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय की मौजूदगी में यह तय हुआ है कि समर्थ लोगों से अपील की जाये कि वह अपना नाम लाभुकों की सूची से वापस ले लें.
ऐसा नहीं करने वाले लोग जब चिह्नित हो जायेंगे, तो उनके घर की दीवार पर यह बीपीएल लाभुक हैं, लिख दिया जायेगा.
इससे पहले सभी डीएसओ से यह लिखित लिया गया कि उनके जिले में सभी लाभुकों का राशन कार्ड बन गया है तथा वितरित हो गया है. डीएसओ को यह निर्देश भी दिया गया है कि खाद्य सुरक्षा का लाभ लेने के लिए अब भी जो लोग आवेदन दे रहे हैं, उनके आवेदन स्वीकार किये जायें.
एफसीआइ से एसएफसी तथा फिर डोर स्टेप डिलिवरी के माध्यम से जन वितरण प्रणाली की दुकान तक खाद्यान्न आपूर्ति में पारदर्शिता लाने तथा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के संचालन सहित उपभोक्ता फोरम को भी सुदृढ़ करने का निर्देश भी दिया गया. यह भी तय हुआ है कि अब पीडीएस दुकानदार खाद्यान्न की खरीद के लिए ड्राफ्ट के बजाये आरटीजीएस के माध्यम से एसएफसी को भुगतान करेंगे.