104 ने आवेदन जमा किया आवेदन की स्क्रीनिंग शुरू
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है. जैक बोर्ड के सदस्यों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गये थे. अभी तक कुल 104 आवेदन जमा हुए है. इसकी स्क्रीनिंग शुरू कर दी गयी है. इसके लिए कमेटी […]
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है. जैक बोर्ड के सदस्यों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गये थे. अभी तक कुल 104 आवेदन जमा हुए है. इसकी स्क्रीनिंग शुरू कर दी गयी है.
इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है. इस माह अंत तक सदस्यों के नामों की घोषणा की दी जायेगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों के पद जून 2010 से रिक्त है. इस दौरान चार बार नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी, पर नहीं हो सकी. वर्ष 2012 में अर्जुन मुंडा सरकार व इसके बाद वर्ष 2013 में राष्ट्रपति शासन के दौरान झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड के सदस्यों के नाम तय हुए थे. नयी सरकार गठन के बाद जैक बोर्ड के सदस्यों के लिए नाम मांगे गये थे
103 आवेदन जमा हुए थे. सदस्यों के नाम चयन के लिए कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी ने स्क्रीनिंग के बाद आठ नामों की अनुशंसा की थी, पर सभी कोटि के पदों के लिए नाम की अनुशंसा नहीं की जा सकी थी. अब फिर से नामों का पैनल तैयार कर फाइल शिक्षा मंत्री को भेजी जायेगी.