रांची : नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आरके ठाकुर के खिलाफ लोअर बाजार थाना में यौन शोषण का केस दर्ज करानेवाली युवती से गुरुवार को लोअर बाजार की पुलिस ने संपर्क किया़ युवती से मेडिकल जांच के लिए अनुरोध करने पर वह तैयार हो गयी है़ युवती ने पुलिस को बताया कि अभी उसकी तबीयत खराब है़ इस वजह से वह मेडिकल जांच के लिए अस्पताल जाने में असमर्थ है़
युवती ने पुलिस से कुछ समय की मांग की है़ पुलिस ने युवती से किसी के द्वारा दबाव देने या केस में किसी तरह का समझौता करने की बिंदु पर भी जानकारी ली़ युवती ने बताया कि उससे किसी तरह की परेशानी नहीं है़ वह केस में किसी के साथ समझौता नहीं करना चाहती है़