रांची. राजधानी की कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के अलावा लॉ एंड अॉर्डर व अनुसंधान को अलग-अलग करने के उद्देश्य से रांची पुलिस को अगले कुछ दिनों में 450 अतिरिक्त सिपाही मिलेंगे. पुलिस मुख्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक दूसरे जिलों में सात साल से अधिक समय से पदस्थापित सिपाही रांची जिला बल में स्थानांतरित किये जायेंगे. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी से ऐसे सिपाहियों की सूची मांगी है, जो उस जिला में सात साल से अधिक समय से पदस्थापित हैं. सूची आने के बाद सिपाहियों को रांची जिला में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
पद एक, वेतनमान अलग-अलग: राज्य पुलिस में सिपाही रैंक के कर्मियों के वेतन में विसंगति है. एक ही रैंक में काम करनेवाले अलग-अलग सिपाही को दो रैंक का वेतनमान मिलता है.
जानकारी के मुताबिक करीब 40 प्रतिशत सिपाहियों का ग्रेड-पे 2800-4200-4600 है, जबिक 60 प्रतिशत को 2400-2800-4200 का ग्रेड-पे मिल रहा है. इस तरह आधे से अधिक पुलिसकर्मियों को कम वेतन मिलता है. पुलिस मेंस एसोसिएशन ने कई बार इसे ठीक करने का अनुरोध किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.