राज्य में 12 से 15 घंटे ही मिल रही बिजली

राजधानी रांची में औसतन 12 से 16 घंटे ही बिजली की आपूर्ति रांची : राज्य भर में बिजली की लचर आपूर्ति से लोग परेशान हैं. औसतन 12 से 15 घंटे तक ही बिजली की आपूर्ति हो रही है. पिछले तीन दिनों तक टीवीएनएल की एक यूनिट ठप रहने की वजह से स्थिति बदतर थी. पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2015 1:06 AM
राजधानी रांची में औसतन 12 से 16 घंटे ही बिजली की आपूर्ति
रांची : राज्य भर में बिजली की लचर आपूर्ति से लोग परेशान हैं. औसतन 12 से 15 घंटे तक ही बिजली की आपूर्ति हो रही है. पिछले तीन दिनों तक टीवीएनएल की एक यूनिट ठप रहने की वजह से स्थिति बदतर थी. पर टीवीएनएल की यूनिट नंबर दो चालू हो जाने के बावजूद स्थिति में खास सुधार नहीं हुआ है. सभी जगह लगातार लोड शेडिंग और बिजली के अचानक कटौती से लोग परेशान हैं.
राजधानी रांची में औसतन 12 से 16 घंटे बिजली दी जा रही है. कहीं स्थानीय खराबी बतायी जा रही है तो कहीं वितरण नेटवर्क की खराबी. कुल मिलाकर जनता बिजली बिन बेहाल हो उठी है. बिजली का आलम यह है कि दुमका, साहेबगंज, जामताड़ा, देवघर में भी 12 से 14 घंटे ही बिजली मिल रही है. इधर लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा में स्थिति और खराब है.
लोहरदगा और गुमला में तीन से चार घंटे ही बिजली दी जा रही है, जबकि सिमडेगा में 12 से 14 घंटे औसतन बिजली मिल रही है. पलामू व गढ़वा में 10 से 12 घंटे तक ही बिजली मिल पा रही है.
जमशेदपुर में 15 से 18 घंटे तक बिजली मिल रही है. सरायकेला-खरसावां में भी 12 से 14 घंटे ही बिजली मिल रही है. हजारीबाग, कोडरमा में 15 घंटे के करीब बिजली मिल रही है. रामगढ़ में 20 से 22 घंटे बिजली मिल रही है. चतरा में आठ से 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है. धनबाद और बोकारो में 15 से 16 घंटे बिजली मिल रही है.
टीवीएनएल की दोनों यूनिट अचानक बंद हो गयी थी. टीवीएनएल से 325 मेगावाट बिजली मिलती है. अचानक इतनी बिजली की कमी हो गयी, जिसके चलते बिजली समस्या आयी है. एक यूनिट चालू हो गयी है. दूसरी यूनिट भी एक से दो दिनों में चालू हो जायेगी.
तब बहुत हद तक बिजली की समस्या नहीं रहेगी. दूसरी समस्या है एनटीपीसी के फरक्का से भी उत्पादन कम हो रहा है, जिसके चलते सेंट्रल पूल से कम बिजली मिल रही है. बाहर से किसी तरह सौ मेगावाट बिजली ली गयी है, पर जरूरत के हिसाब से यह कम है. सिकिदिरी हाइडल भी वाटर टेबल कम हो जाने की वजह से चालू नहीं कर पा रहे हैं.
पर सबकुछ नार्मल होने में एक से दो दिनों का समय लग सकता है. चाईबासा में केंदपोसी ग्रिड में पावर ट्रांसफारमर नया लगाया जा रहा है. जादूगोड़ा ग्रिड में भी नया 50 एमवीए का पावर ट्रांसफारमर लगाया जा रहा है. अगले सप्ताह से कोल्हान के इलाकों में समस्या नहीं रहेगी.
राहुल पुरवार, एमजी झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड

Next Article

Exit mobile version