रामगढ़ में चिकित्सा प्रभारी डॉ तुलिका रानी निलंबित

रांची : रामगढ़ सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सा प्रभारी डॉ तुलिका रानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं अनुबंध पर नियुक्त एक अन्य चिकित्सक (सर्जन) डॉ दिलीप कुमार पर कार्रवाई के लिए विभागीय सचिव के विद्यासागर ने एनआरएचएम के एमडी को कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2015 7:09 AM
रांची : रामगढ़ सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सा प्रभारी डॉ तुलिका रानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं अनुबंध पर नियुक्त एक अन्य चिकित्सक (सर्जन) डॉ दिलीप कुमार पर कार्रवाई के लिए विभागीय सचिव के विद्यासागर ने एनआरएचएम के एमडी को कहा है. समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई की तैयारी चल रही थी.
दरअसल उपायुक्त रामगढ़ ने 10 सितंबर की रात करीब 10.30 बजे सदर अस्पताल रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के वक्त वहां सिर्फ एक एएनएम मौजूद थीं. रोस्टर के हिसाब से उपरोक्त दोनों चिकित्सकों को वहां होना चाहिए था.
उपायुक्त ने मामले की रिपोर्ट विभाग को सौंपा था. इसके बाद विभाग की ओर से यह कार्रवाई की है. निलंबन के दौरान डॉ तुलिका का मुख्यालय नेपाल हाउस स्थित स्वास्थ्य विभाग होगा.

Next Article

Exit mobile version