सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों का आइटी रोड मैप होगा तैयार
रांची : झारखंड सरकार ने सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों के लिए आइटी रोड मैप तैयार कराने का निर्णय लिया है. बीआइटी सिंदरी, सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों और उच्चतर शिक्षा से जुड़े तकनीकी विभागों का आइटी रोड मैप के तहत आधुनिकीकरण किया जायेगा. इन संस्थानों में ई-लर्निंग की सुविधा विकसित की जायेगी. संस्थान परिसर में वाई-फाई […]
रांची : झारखंड सरकार ने सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों के लिए आइटी रोड मैप तैयार कराने का निर्णय लिया है. बीआइटी सिंदरी, सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों और उच्चतर शिक्षा से जुड़े तकनीकी विभागों का आइटी रोड मैप के तहत आधुनिकीकरण किया जायेगा.
इन संस्थानों में ई-लर्निंग की सुविधा विकसित की जायेगी. संस्थान परिसर में वाई-फाई की सुविधा, ऑनलाइन दाखिले, परीक्षा की प्रणाली, रिजल्ट, पेपरलेस दफ्तर बनाने की सुविधा दी जायेंगी. सरकार ने जैप आइटी को इसके लिए नोडल एजेंसी बनाया है. जैप आइटी की तरफ से आइटी रोड मैप के लिए कंसल्टेंट की बहाली और अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जायेंगी.
कई सुविधाओं का होगा विकास
आइटी रोड मैप में स्टूडेंट मैनेजमेंट, फैकल्टी मैनेजमेंट, एडमिशन की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने की विधि, एग्जिट मैनेजमेंट, कैंपस मैनेजमेंट, डिस्टेंस लर्निंग जैसी सुविधाएं विकसित की जायेंगी.
उच्चतर शिक्षा विभाग का एक कॉमन वेब पोर्टल भी बनवाया जायेगा. इतना ही नहीं इ-लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास रूम, फैकल्टी का ऑडियो-वीडियो लेक्चर, पॉलिटेक्निक संस्थानों, कॉलेज, विश्वविद्यालयों के बेस्ट प्रैक्टिसेस भी इसका अंग होगा.