13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल बस की चपेट में आकर होटल मालिक की मौत

हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के इंसलरी चौक के पास बस (जेएच 08-सी 1730) की चपेट में आने से अरुण कुमार (50) की मौत हो गयी. बस ब्रिजफोर्ड स्कूल की थी और तुपुदाना की ओर से आ रही थी. इससे पहले अरुण कुमार घर से खाना खाकर इंसलरी चौक स्थित अपने होटल पर मोटरसाइकिल (जेएच […]

हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के इंसलरी चौक के पास बस (जेएच 08-सी 1730) की चपेट में आने से अरुण कुमार (50) की मौत हो गयी. बस ब्रिजफोर्ड स्कूल की थी और तुपुदाना की ओर से आ रही थी.
इससे पहले अरुण कुमार घर से खाना खाकर इंसलरी चौक स्थित अपने होटल पर मोटरसाइकिल (जेएच 01 ऐवाई 4537) से जा रहे थे. तभी बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. अरुण कुमार को घसीटते हुए बस कुछ दूर जाकर रुकी. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. अरुण के साथ मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे जमई कुमार भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया है.
इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दिन के 1.15 बजे रांची-खूंटी रोड को जाम कर दिया. जाम करीब 4.15 बजे शाम तक लगा रहा. जाम की सूचना मिलते ही हटिया एएसपी प्रशांत भूषण, धुर्वा इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह, तुपुदाना ओपी प्रभारी वीर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे.
चित्रगुप्त कॉलोनी में रहते हैं परिजन
मृतक अरुण कुमार का परिवार हटिया के चित्रगुप्त कॉलोनी में रहता है. अरुण कुमार होटल चलाकर परिवार चलाते थे. उनका एक बेटा अनूप दूसरे शहर में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है, जबकि बेटी अर्चना कुमारी भुवनेश्वर में नौकरी करती है. अरुण के चले जाने से उनका परिवार के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
10 लाख रुपये मुआवजा की मांग
जामकर्ता मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे. लोग इंसलरी चौक में सड़क पर डिवाइडर बनाने की भी मांग कर रहे थे. लोगों का आरोप है कि स्कूल की बसें तेज गति से सड़कों पर दौड़ती है. इसी कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है.
स्कूल प्रबंधन देगा सहायता राशि
घटना के बाद तुपुदाना ओपी में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों, स्कूल प्रबंधन और मृतक के परिजनों व ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में स्कूल प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दी जायेगी. सहायता राशि देने को लेकर शनिवार को स्कूल प्रबंधन की बैठक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें