नदी किनारे बने पांच बाउंड्री वॉल ध्वस्त
रांची. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शनिवार को जिला प्रशासन के द्वारा ओवरब्रिज के नीचे से लेकर निवारणपुर चुटिया तक अभियान चलाया गया. अभियान में नदी किनारे बनाये गये पांच बाउंड्री वॉल को तोड़ा गया. वहीं, तीन से अधिक सैप्टिक टैंक तोड़े गये. इस दौरान कई लोगों ने निगम की टीम से मांग की, कि […]
रांची. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शनिवार को जिला प्रशासन के द्वारा ओवरब्रिज के नीचे से लेकर निवारणपुर चुटिया तक अभियान चलाया गया. अभियान में नदी किनारे बनाये गये पांच बाउंड्री वॉल को तोड़ा गया. वहीं, तीन से अधिक सैप्टिक टैंक तोड़े गये. इस दौरान कई लोगों ने निगम की टीम से मांग की, कि वे अपने घर की दीवार को तोड़वा लेंगे, उसे छोड़ दिया जाये, परंतु टीम ने साफ-साफ कह दिया कि वे आये हैं, तो तोड़ कर ही जायेंगे.
लोगों ने कहा कैसी है मापी, हर बार आती है अलग रिपोर्ट : इधर प्रशासन द्वारा जब बाउंड्री वॉल को तोड़ा जा रहा था, तो स्थानीय लोग इस बात से नाराज थे कि आखिर प्रशासन किस तरह से मापी करता है कि हर बार अलग अलग मार्किंग की जाती है. लोगों ने कहा कि दो माह पहले भी मापी की गयी थी, उसमें कई बाउंड्री वॉल को अतिक्रमण में नहीं दर्शाया गया था, परंतु इस बार की मापी में कई भवनों को अतिक्रमण में दिखाया गया है. आखिर जांच तो इस पर होनी चाहिए कि हर बार अलग-अलग रिपोर्ट कैसे आती है.
ब्रिज के नीचे फंसा रहा पोकलेन : अतिक्रमण हटाने गया प्रशासन का पोकलेन डेढ़ घंटे तक ओवरब्रिज के नीचे फंसा रहा. यहां से केबल व पाइपलाइन ले जाये जाने के कारण इसे पार करने में काफी समय लग गया.