लखनऊ एटीएस की सूचना पर पुलिस अलर्ट, बंशीधर मंदिर पर हमले की आशंका

नगरऊंटारी (गढ़वा) : गढ़वा के नगरऊंटारी स्थित बाबा बंशीधर मंदिर पर नक्सली हमले की साजिश रच रहे हैं. उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) को सूचना मिली है कि पूर्व नक्सली रामापति अौर उसका दस्ता मंदिर पर हमला कर सकता है. नक्सली मंदिर में स्थापित राधाकृष्ण की सोने की प्रतिमा चोरी करने की योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2015 7:47 AM
नगरऊंटारी (गढ़वा) : गढ़वा के नगरऊंटारी स्थित बाबा बंशीधर मंदिर पर नक्सली हमले की साजिश रच रहे हैं. उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) को सूचना मिली है कि पूर्व नक्सली रामापति अौर उसका दस्ता मंदिर पर हमला कर सकता है. नक्सली मंदिर में स्थापित राधाकृष्ण की सोने की प्रतिमा चोरी करने की योजना में हैं. सूचना के अनुसार, हमले में शामिल नक्सली प्रेशर मशीन व हथियारों से लैस हैं.

लखनऊ एटीएस के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने इसकी सूचना झारखंड पुलिस मुख्यालय व गढ़वा जिले के एसपी को दी है. इससे संबंधित पत्र भेजा है. इधर, सूचना मिलने के बाद गढ़वा के एसपी प्रियदर्शी अालोक रविवार को मंदिर पहुंचे. वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया.

विशेष आयोजन के दौरान हो सकता है हमला : लखनऊ एटीएस को मिले इनपुट के अनुसार, मंदिर परिसर में होनेवाले कीर्तन, भंडारा या अन्य किसी आयोजन के दौरान नक्सली घटना को अंजाम दे सकते हैं. आशंका जतायी जा रही है कि नक्सली भीड़ का फायदा उठा कर मंदिर में घुस सकते हैं. उनकी योजना मंदिर परिसर में घुस कर प्रेशर मशीन के जरिये प्रतिमा को उखाड़ कर ले जाने की है. इस दौरान जरूरत पड़ने पर वह खून-खराबा भी कर सकते हैं. नक्सली दस्ते में अत्याधुनिक हथियार व विस्फोटक खरीदने और संगठन विस्तार के लिए इस प्रतिमा की चोरी करना चाहते हैं.
मंदिर की सुरक्षा बढ़ेगी : एसपी
एसपी प्रियदर्शी अालोक ने रविवार को मंदिर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसपी ने मंदिर परिसर में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाने और तीन वाच टावर बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने डेढ़ घंटे तक विभिन्न कोणों से मंदिर परिसर का निरीक्षण किया.
सीसीटीवी कैमरे की संख्या एक दर्जन करने और इसे हमेशा चालू रखने का निर्देश मंदिर प्रबंधन को दिया. उन्होंने कहा कि मंदिर की सुरक्षा में 12:3 के अनुपात में बल को लगाया जायेगा. सहायक अवर निरीक्षक स्तर के अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. कल्याण मंडपम के आगे व पीछे दो नये वाच टावर बनाये जायेंगे. इन टावरों पर जवान हथियारों से लैस होकर 24 घंटे पहरा देंगे. उन्होंने मंदिर प्रबंधन कमेटी को प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने और मंदिर में होनेवाले कार्यक्रम की सूचना 48 घंटे पहले देने का निर्देश दिया. एसपी ने मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी को मंदिर की अोर नियमित पेट्रोलिंग कराने और इसकी सुरक्षा व्यवस्था जांच करने को कहा. मंदिर के दोनों तरफ मजबूत गेट लगाने को भी कहा. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मंदिर प्रबंधन व चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक कर मंदिर की सुरक्षा के लिए सुझाव व सहयोग लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा : रिपोर्ट गृह विभाग को भेजेंगे. मेटल डिटेक्टर लगाने के लिए उच्चाधाकारियों से बात करेंगे.
सोने की है प्रतिमा, वजन 14 क्विंटल
मंदिर के पुजारी ब्रजकिशोर तिवारी के अनुसार, कुछ माह पूर्व बीएचयू के जियोलॉजिकल विभाग के सर्वे में बंशीधर मंदिर में स्थापित राधाकृष्ण की प्रतिमा का बाजार मूल्य लगभग ढाई हजार करोड़ से अधिक बताया गया है. इस प्रतिमा का वजन 14 क्विंटल है. यह शुद्ध सोने से निर्मित है.

Next Article

Exit mobile version