विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा परियोजनाकर्मियों का धरना-प्रदर्शन, पांच अक्तूबर से आमरण अनशन की दी धमकी
रांची: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के कर्मचारियों ने छठे वेतनमान के आलोक में वेतन निर्धारण सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर परियोजना मुख्यालय के समक्ष सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया. ये लंबित समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे थे़ कर्मियों ने कहा कि मांगे पूरी नहीं की गयी, तो 21 से 23 सितंबर तक काला […]
रांची: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के कर्मचारियों ने छठे वेतनमान के आलोक में वेतन निर्धारण सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर परियोजना मुख्यालय के समक्ष सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया. ये लंबित समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे थे़ कर्मियों ने कहा कि मांगे पूरी नहीं की गयी, तो 21 से 23 सितंबर तक काला बिल्ला लगायेंगे.
20 से 30 सितंबर तक कलम बंद असहयोग आंदोलन किया जायेगा. इसके बाद भी समाधान नहीं निकला, तो पांच अक्तूबर से आमरण अनशन शुरू किया जायेगा. धरना स्थल पर कहा गया कि राज्य कार्यकारिणी समिति के निर्देश पर छठे वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण के लिए समिति का गठन किया गया था.
समिति ने मानदेय में 20 प्रतिशत वृद्धि की अनुशंसा की थी, लेकिन उसका लाभ अब तक परियोजनकर्मियों को नहीं दिया गया है. कर्मियों को ग्रुप बीमा, चिकित्सा भत्ता, भविष्य निधि आदि की सुविधा देने की मांग की गयी. परियोजना परिषद के लगभग 3000 से अधिक कर्मियों ने कामकाज ठप रखा. कर्मियों के आंदोलन की वजह से मुख्यालय सहित जिला कार्यालयों में कार्य प्रभावित हुआ.