14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति़: एक साथ नहीं हुई काउंसलिंग

रांची: शिक्षक नियुक्ति की काउंसलिंग एक साथ करने की राज्य सरकार की योजना फेल हो गयी है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा सभी जिलों को कक्षा छह से आठ के लिए फर्स्ट काउंसलिंग 14 सितंबर को आयोजित करने का निर्देश दिया गया था. कुछ जिलों को छोड़ कर अधिकतर जिलों में काउंसलिंग नहीं हो […]

रांची: शिक्षक नियुक्ति की काउंसलिंग एक साथ करने की राज्य सरकार की योजना फेल हो गयी है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा सभी जिलों को कक्षा छह से आठ के लिए फर्स्ट काउंसलिंग 14 सितंबर को आयोजित करने का निर्देश दिया गया था. कुछ जिलों को छोड़ कर अधिकतर जिलों में काउंसलिंग नहीं हो पायी. जिन जिलों में काउंसलिंग हुई, वहां पर सभी अभ्यर्थी नहीं पहुंच पाये. बताया जाता है कि समय पर अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की तिथि व समय की जानकारी नहीं मिल पायी. इससे वे उसमें शामिल नहीं हो पाये.

चतरा जिला में 134 पद के विरुद्ध सिर्फ 10 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हो पाये. गुमला में आयोजित काउंसलिंग में 145 अभ्यर्थी शामिल हुए. उनके प्रमाण पत्रों की जांच की गयी. साहेबगंज जिला में 17, दुमका में 84 व जामताड़ा में 300 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए. वहीं कोडरमा में अपरिहार्य कारणों से काउंसलिंग स्थगित कर दी गयी.

देवघर जिला में 16 सितंबर को काउंसलिंग होगी. जानकारी के अनुसार अब जिला स्तर से काउंसलिंग की तिथि निर्धारित होगी़ विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है कि काउंसलिंग में आनेवाले अभ्यर्थियों का मूल प्रमाण पत्र जमा ले लिया जाये, जिससे वे दूसरे जिले की काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सके. अधिकतर जिलों में फाइनल मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जा सकी है. कुछ जिलों में औपबंधिक मेरिट लिस्ट जारी की गयी है. उक्त मेरिट लिस्ट पर अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी गयी है. आपत्ति निराकरण के बाद जिलों द्वारा फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. मेरिट लिस्ट जारी होने पर ही काउंसलिंग की तिथि घोषित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें