चतरा जिला में 134 पद के विरुद्ध सिर्फ 10 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हो पाये. गुमला में आयोजित काउंसलिंग में 145 अभ्यर्थी शामिल हुए. उनके प्रमाण पत्रों की जांच की गयी. साहेबगंज जिला में 17, दुमका में 84 व जामताड़ा में 300 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए. वहीं कोडरमा में अपरिहार्य कारणों से काउंसलिंग स्थगित कर दी गयी.
देवघर जिला में 16 सितंबर को काउंसलिंग होगी. जानकारी के अनुसार अब जिला स्तर से काउंसलिंग की तिथि निर्धारित होगी़ विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है कि काउंसलिंग में आनेवाले अभ्यर्थियों का मूल प्रमाण पत्र जमा ले लिया जाये, जिससे वे दूसरे जिले की काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सके. अधिकतर जिलों में फाइनल मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जा सकी है. कुछ जिलों में औपबंधिक मेरिट लिस्ट जारी की गयी है. उक्त मेरिट लिस्ट पर अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी गयी है. आपत्ति निराकरण के बाद जिलों द्वारा फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. मेरिट लिस्ट जारी होने पर ही काउंसलिंग की तिथि घोषित की जायेगी.