13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की सीएम ने की समीक्षा, कहा व्यवस्था सुधारें, नहीं तो हम आपको सुधार देंगे

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बिजली व्यवस्था को लेकर अब जनता और इंतजार करने के मूड में नहीं है. वह भी इस मुद्दे पर इंतजार नहीं कर सकते़ अधिकारी खुद सुधर जायें नहीं तो उन्हें सुधारना आता है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को फटकार लगायी़. बैठक […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बिजली व्यवस्था को लेकर अब जनता और इंतजार करने के मूड में नहीं है. वह भी इस मुद्दे पर इंतजार नहीं कर सकते़ अधिकारी खुद सुधर जायें नहीं तो उन्हें सुधारना आता है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को फटकार लगायी़.

बैठक में बिजली की स्थिति को लेकर सीएम नाराज दिखे़ सीएम ने कहा कि अधिकारियों को सरकार हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा रही है, जब जो कहते हैं, सरकार करती है, फिर बिजली क्यों नहीं सुधर रही है. विद्युत सुदृढ़ीकरण की परियोजनाओं में विलंब हो रहा है. आखिर कैसे काम हो रहा है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि रहना है तो काम करें. बिजली ठीक करें, सूत्रों ने बताया कि कुछ अधिकारियों ने बिजली की स्थिति पर सफाई देनी चाही तो सीएम भड़क उठे. उन्होंने कहा कि अॉफिस में बैठने से काम नहीं होगा. फील्ड में जाकर देखें कि क्या स्थिति है. बिजली कहां है और कहां नहीं है. यहां कागजों पर बताने से कुछ नहीं होता. सीएम ने कहा : मुझे रिजल्ट चाहिए, कैसे मिलेगा आप जाने, नहीं तो परेशानी में पड़ेंगे.
ट्रांसफर नहीं, होगी कार्रवाई
सीएम ने कहा कि अधिकारियों को लगता है कि नहीं काम करेंगे तो ट्रांसफर हो जायेगा. अब ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं सीधे कार्रवाई होगी. बेहतर होगा अधिकारी अपनी कार्यशैली को सुधार लें. बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे और वितरण कंपनी के एमडी राहुल पुरवार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें